‘न्यू लाईफ” में मना विश्व स्वास्थ्य दिवस


बैकुंठपुरः- ‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ” इंस्टिट्यूट आफ नर्सिंग में बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर के छात्राओं द्वारा 7 अपै्रल 2025 को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने के शुरूआता डब्लू.एच.ओ. के द्वारा वर्ष 1950 में हुई थी, इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम ‘‘हेल्थी बिगनींग होपफुल फ्यूचर‘‘ (स्वस्थ्य शुरूआत आशापूर्ण भविष्य)। लोगों के जीवन में अच्छे स्वास्थ्य को सामिल करके जीवन प्रत्यासा को बढ़ाना और स्वस्थ्य जीवन को बढ़ावा देना है और इसके किशोर अवस्था से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं को रोकने के लिए नये युग के युवाओं को भी इस कार्यक्रम द्वारा लक्षित किया गया है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को अपने भविष्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है, प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे एवं उन्हे अच्छे ईलाज की सुविधा मिल सके, गर्भवती महिआ एवं बच्चों का विकास अच्छा हो। साथ ही लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो, ताकि दुनिया भर मे फैली गम्भीर बीमारियों का रोकथाम किया जा सके। मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हमे अपनी जीवन शैली में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव जैसे-संतुलित आहार-भोजन में हरी सब्जियां, अनाज, प्रोटीन युक्त आहार, पूरी नींद, योग एवं व्यायाम करना जरूरी है। बी.एस.सी. नर्सिंग छात्र-छात्राओं द्वारा अच्छे स्वास्थ्य के नुस्खे, लाभ, योगा, तनावमुक्त जीवन, अच्छे सोच विचार, अच्छे स्वास्थ्य, वातावरण, स्वच्छ भोजन, परिवारिक स्वास्थ्य के बारे में स्वास्थ्य शिक्षा दिया गया।
इस पूरे कार्यशाला का आयोजन असिस्टेट प्रोफेसर कौशिल्या कोर्चे एवं ट्यूटर कोमल साहू और बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर के छात्राओं द्वारा संस्था के प्राचार्य डाॅ. अंजना सैम्यूल के मार्गदर्शन एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ, नर्सिंग छात्र-छात्राओं के उपस्थिति में किया गया।