November 22, 2024

बुढ़ार में सफाई कर्मीलाम बंद… काम ठप्प

0

राजा चौधरी

 

बुढ़ार।जिले के बुढ़ार में सफाईकर्मी लामबंद हो गये हैं, सफाईकर्मी अपनी 7 मांगो को लेकर बुढ़ार नगर पंचायत के सामने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं।

ये हैं मांगे-
सफाई कर्मी अपनी जिन मांगो को लेकर हड़ताल पर हैं उसमें 1- परमानेंट सफाई कर्मियों को 7 वां वेतनमान प्रदान करनें 2- सरकार द्वारा सफाई कर्मियों को दी जानें वाली सुविधाएँ समय पर मिले। 3- समय समय पर कार्य हेतु लेनें वाले कर्मियों को निश्चित किया जाये।4- एक स्थान से दूसरे स्थान पर काम के लिये ले जानें पर इंट्री हो और लिखित आदेश हो। 5- सफाईकर्मी के काम का निर्धारण हो कि वह दिनभर में कितना काम करेगा। 6- जिन कर्मियों को 6 वर्ष के बाद दैनिक किया गया है उन्हें परमानेंट किया जाये। 7- जिन सफाई कर्मियों को दस वर्ष काम करते हो चुका है उन्हें परमानेंट किया जाये।

यह सफाई कर्मी है हड़ताल पर-
इस पूरे हड़ताल में बुढ़ार नगर पंचायत के सामने रितेश तौहेल, अमर हरजोत, संजय हरजोत ,राजा बिरहा, अमन समुंद्रे, दशरथ समुद्रे, ब्रजेन्द्र हर जोत, राज स्वीपर ,मुकेश हर हरजोत ,शंभू समुंद्रे, अनिल मोंगरे, नरेशिया बाई,मुन्ना बाई,सकुनबाई,बसंती बाई,हेमवती,प्रेमवती,हेमा,कविता,संतोष चुटेल,सोहन भारती,मोहन भारती,कन्हैया भारती, मनोज भारती ,टारजन,राजकुमार ,सूरज,दीपक,रामलाल,सतीश,रवि,सुनील,अनिल, आदि साथी हड़ताल पर हैं।
सफाई कार्य ठप्प-
बुढ़ार नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के अचानक हड़ताल पर जानें से पूरे नगर में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। वहीं जब सफाई कर्मी अपनी मांगो को लेकर सीएमओ बुढ़ार और नगर पंचायत अध्यक्ष से बात करनें गये तो उन्होंने बात तक नहीं की। सी एम ओ नें कर्मियों से कहा कि अगर तुम लोग हड़ताल करोगे तो तुम सभी को हटा दूंगा। दूसरी तरफ कर्मी अपनी मांगो को लेकर डटे हुये हैं उनका कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांगे ना मानी गई तो हड़ताल और उग्र रुप लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *