बदलते मौसम में रखे मुख एवं दांतो का ख्याल नहीं तो बढ़ेगी समस्या~ डॉ.नवाज
एम सी बी बदलते मौसम के साथ मुंख व दांतो का ख्याल रखे ,नही तो समस्या बढ़ जाएगी सर्दियां के मौसम में समस्या बढ़ जाती है अधिक खान पान से दांतो मे पहुंच रही अधिकतम मात्रा में एसिड खतरे का बड़ा कारण है ऐसे में मुनासिब सोच समझ कर खाना फायदेमंद रहेगा !
सर्दियों में मासपेशियों के साथ दांतो मे दर्द व दांतो मे झनझनाहट (सेंसविटी) का खतरा बना रहता है इसके कारण लगातार संक्रमण अधिक मामले सामने आ रहे है इस मौसम में चाय काफी के साथ अन्य खाद्य पदार्थ गर्म~गर्म खाना पसंद करते है चाय काफी के साथ अन्य पेय वस्तु से दांतो मे अधिक मात्रा में एसिड पहुंच जाता है!
इसके कारण समस्या बढ़ने लगती है इसके अलावा बैक्टीरिया संक्रमण होने से पस बन जाता है ! और लापरवाही में दंत हमेशा के लिए खराब हो जाता है ऐसे में खान पान पर विशेष ध्यान देने के जरूरत है
दंत हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा ही नही चेहरे की खूबसूरती के लिए भी अहम है इसको देखभाल नही करने से कैविटी सहित अन्य कई तरह के रोग होने की संभावना बन जाती है
ऐसे में दांतो का नियमित देखभाल के साथ साथ समस्या होने के तुरंत बाद डेंटिस्ट की सलाह लेनी चाहिए खासतौर पर डायबिटीज रोगी और संक्रमण प्रभावित लोगो को खास ध्यान रखने की जरूरत है!