बीएमएस ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन सांसद को सौंपा प्रदेश पदाधिकारी रहे मौजूद
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश के आव्हान पर नौरोजाबाद बीएमएस कार्यालय में शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञान सिंह को बीएमएस के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन पत्र सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बीएमएस ने मांग करते हुए कहा कि आयकर की सीमा बढ़ाकर 5 लाख की जाए। आंगनवाड़ी आशा उषा कार्यकर्ताओ को उचित वेतन सामाजिक सुरक्षा दी जाए। कोयला खानों के निजी वाणिज्यिक उपयोग की अनुमति वापस ली जाए। समान कार्य का समान वेतन दिया जाए। बीएमएस ने इन मुद्दों के अलावा विभिन्न जनहित के मुद्दों को भी अपने ज्ञापन पत्र में शामिल कर शीघ्र समस्या निदान की मांग सांसद ज्ञान सिंह से किया। ज्ञापन सौपे जाने के दौरान बीएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह विभाग प्रमुख शहडोल ताराचंद यादव संभागीय महामंत्री बी पी चतुर्वेदी राजेश सिंह अवधराज सिंह ओंकार द्विवेदी महेंद्रपाल सिंह प्रमोद कुमार झा नरेश साहू विजय सिंह नागेंद्र सिंह प्रदीप सिंह दिनेश तिवारी सहित आंगनवाडी उषा आशा कार्यकर्ता, ठेका मजदूर साथी शामिल रहे।