प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बदहाल, योजनाओं का संचालन सिर्फ कागजो में:नितिन भंसाली
रायपुर ,प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बदहाल, योजनाओं का संचालन सिर्फ कागजो में, प्रदेश के रायगढ,जशपुर ओर अन्य जिलो में नियमो का उल्लघन कर हायर सेकंडरी स्कूलों हेतु विज्ञान उपकरण खरीदी हेतु जारी राशि से फर्नीचर खरीदी की कार्यवाही
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने प्रदेश की बदहाल ओर गिरती हुई शिक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश में शिक्षा मंत्रालय का करोडो रुपयों के बजट का उपयोग सिर्फ कागजो में हो रहा है और उन कागजी आंकड़ो के आधार पर प्रदेश सरकार प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधरने का ढोल पिट रही है, जिबकी धरातल में देखा जाए तो आज भी दूरस्थ अंचलों के कई गांव में आज भी शिक्षा भवन नही है और कही शिक्षा भवन है तो या तो वो टूटे फूटे है या वहां पे टेबल कुर्सी एवं अन्य आवयशक सुविधाएं ओर शिक्षकों की व्यवस्था नही है. राज्य सरकार द्वारा सिर्फ वाहवाही लूटने ओर अपनी पीठ थपथपाने के उद्देश्य से डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम गुणवत्ता योजना को मात्र कागजो में ही चला रही इस योजना का सही क्रियान्वय धरातल पर पूरे प्रदेश में कही भी नही हुआ है. नितिन भंसाली ने बस्तर एवं आदिवासी छेत्रो में शिक्षा पोहचाने के उद्देश्य से संचालित “पोटा केबिन” योजना के क्रियान्वय में भी राज्य सरकार पर करोडो के भरस्टाचार किये जाने का आरोप लगाया है.
नितिन भंसाली ने बताया कि पूरा शेक्षणिक वर्ष निकल गया लेकिन अभी तक हायर सेकंडरी स्कूलों में आवयशक रूप से लेब हेतु विज्ञान उपकरणों की खरीदी नही की गई है जो कि बेहद चिंता का विषय है, नितिन भंसाली ने बताया कि विज्ञान उपकरणों की खरीदी हेतु आबंटित राशि का दुरुपयोग करते हुए रायगढ, जशपुर ओर अन्य जिलो के जिला शिक्षा अधिकारीयो द्वारा शिक्षा मंत्री के संरक्षण में बड़े कमिशन के चक्कर मे नियमो के खिलाफ फर्नीचर की खरीदी की गई है..