November 23, 2024

जब एक सांप ने रोक दिया मेलबर्न का ट्रैफिक!

0

मेलबर्न :एक छोटा सा सांप कितनी परेशानी दे सकता है, यह गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़क पर दोपहर में एक जहरीला टाइगर स्नेक देखने को मिला, जिसके चलते पूरे ट्रैफिक को रोकना पड़ा और सांप के पकड़े जाने तक लोग जहां थे, वहीं खड़े रहे।

सिटी ऑफ मेलबर्न के हैंडल से किए गए पहले ट्वीट में लिखा था, ‘अगर आप कोलिंस रोड और स्पेंसर स्ट्रीट की तरफ जा रहे हैं तो दूसरा रास्ता ले लीजिए। हम एक सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो शायद अपना रास्ता भटक गया है।’

इस सांप की हलचल देखते ही देखते ट्विटर और बाकी सोशल साइट्स पर दिखने लगी। हालांकि थोड़ी देर बाद ही सांप पकड़ने वाले वहां पहुंच गए और सांप को सुरक्षित सड़क से हटाकर रास्ता खाली कराया गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी एबीसी से बातचीत में बताया कि यह बेहद जहरीला सांप था और शायद किसी कार की टक्कर लगने की वजह से घायल हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *