November 22, 2024

शहडोल रेलवे स्टेशन में वर्दीधारी और टीसी से परेशान विद्यार्थी..

0

राजा चौधरी

शहडोल रेलवे स्टेशन क्षेत्र में इन दिनों वर्दीधारी और टीसी की दबंगई सातवें आसमान पर है बताया जाता है कि इन दिनों वर्दीधारियों के द्वारा एमएसटी से यात्रा करने वाले यात्रियों को जबरन परेशान किया जा रहा है आए दिन एमएसटी से यात्रा करने वाले विद्यार्थियों को जबरन परेशान किया जा रहा है और किसी ना किसी बात को लेकर वर्दीधारियों के द्वारा विद्यार्थियों से बदतमीजी या की जा रही हैं और हर रोज अलग-अलग जुर्म बता कर जुर्माने के नाम पर पैसे की अवैध वसूली की जा रही है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि गुरुवार के तकरीबन 12:10 पर शहडोल स्टेशन से इंदौर से चलकर बिलासपुर तक जाने वाली इंदौर बिलासपुर

पैसेंजर ट्रेन पर लगभग 10 से 12 विद्यार्थी अपनी सही यात्रा टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे तब ही कुछ TC और रेल पुलिस की वर्दी धारी जबरन आकर विद्यार्थियों से बदतमीजी ना करने लगे और जुर्माने के नाम पर अवैध वसूली करने लगे जब विद्यार्थियों छात्रा ने बताया कि हम शहडोल कॉलेज से बुढार जा रहे है ₹200 की मांग करने लगे जो विद्यार्थी छात्रा ने इस बात का विरोध किया तो उसे अनूपपुर थाने ले जाने की धमकी देने लगे जब सभी छात्राओं ने इस बात जमकर विरोध किया तो वर्दीधारी अपने वर्दी के नशे में चूर होकर सभी छात्राओं को वीरान जंगल सिंहपुर स्टेशन पर उतार दिया हद तो तब पार हो जाती है भरी भीड़ में जब वर्दीधारी और और t.c कॉलेज की छात्राओं के चरित्र पर उंगली उठाने से भी नहीं चूकते माहौल की गर्मागर्मी से परेशान विद्यार्थी मैं इस बात की रेलवे शिकायत हेल्पलाइन मैं की तो कोई एक्शन नहीं लिया गया विद्यार्थियों का कहना है कि हम रोज-रोज t.c और वर्दीधारियों की मनमानी से परेशान हो चुके हैं बीते दिनों हमें वीरान जंगल सिंहपुर स्टेशन पर उतार दिया गया जहां ना तो कोई पुलिस व्यवस्था थी और ना ही कोई सुरक्षा के इंतजाम थे ऐसे में अगर कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती तो इन सब का जिम्मेदार कौन होता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *