4 वर्षों से बंद है नल जल योजना, नगर परिषद के लगभग 3 वार्ड के वाशिंदे जूझ रहे पानी की समस्या से
बरगवां अमलाई। बरगवां अमलाई नगर परिषद के अंतर्गत शनिचरी बाजार मोहल्ले में नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई की जाती रही है लेकिन यह सप्लाई बीते 4 वर्षों से बंद है और नल जल योजना ठप पड़ी है जिसके कारण वार्ड क्रमांक 7,8 एवं 9के वाशिंदे पानी की विकराल समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन इस संबंध में नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं। बताया जाता है कि 25 लाख की लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण एवं मोहल्ले में पाइप लाइन बिछाई गई थी जिसका निर्माण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर द्वारा कराया गया था यह योजना कुछ वर्षों तक तो सही रही लेकिन 4 वर्ष बीत गए और उक्त नल जल योजना से एक बूंद पानी भी ग्रामीणों को नसीब नहीं हो पा रहा है और वे पानी के लिए साइकिल में डब्बे लेकर यहां वहां परेशान होते दिखाई पड़ रहे हैं मई और जून महीने में पानी की समस्या बरगवां अमलाई नगर परिषद के इन मोहल्लों में देखते ही बनती है लेकिन मोहल्ले वासियों की सुनवाई नहीं हो पा रही है और पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है।
प्रबंधन की पाइप लाइन के भरोसे वार्ड क्रमांक 9 के वाशिंदे
बरगवां अमलाई नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9 के अंतर्गत यादव मोहल्ला एवं रंजीत दफाई, मोहाड़ा ,नवीन नगर के नागरिक कॉलरी प्रबंधन की पाइप लाइन पर निर्भर है यादव मोहल्ला एवं मोहाड़ा, रंजीत दफाई में सबसे अधिक विकराल समस्या पानी की ही है और यहां किसी भी प्रकार की पाइपलाइन नाही पीएचई विभाग द्वारा बिछाई गई थी और ना ही कालरी द्वारा बिछाई गई है। आलम यह है कि पानी की समस्या से जूझ रहे इन मोहल्लों के बाशिंदों ने कॉलोनी की पाइपलाइन को छेद कर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं यदि पाइपलाइन से पानी 1 दिन ना आए तो लोगों को प्यार से रहना पड़ता है या कई किलोमीटर दूर से पानी लाकर प्यास बुझा ना पड़ता है लगभग 10 वर्षों पूर्व डी सेक्टर खदान खोलने के पूर्व इन मोहल्लों में ग्राम देवहरा से पाइप लाइन के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाता था लेकिन खदान खोलने से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और 3 मोहल्लों में पानी आना बंद हो गया और 10 वर्ष बीत गए, किसी भी प्रकार की पानी की व्यवस्था जिम्मेदार विभाग द्वारा नहीं कराई गई।