December 3, 2024

खास खबर
सेमरिया नगर परिषद जनता की मांग पर विधायक के पी त्रिपाठी के द्वारा सीएमओ की पुनः वापसी।

0

शहडोल।नगर परिषद बरगवां अमलाई के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुषमा मिश्रा के स्थानांतरण को लेकर बेबुनियाद मनगढ़ंत अफवाह उड़ा रहे विघ्न संतोषीयों की जानकारी में ऐसा बताया जा रहा है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी स्थानीय नेताओं ने भाजपा संगठन से सीएमओ की शिकायत की थी लेकिन भाजपा से निर्वाचित कई पार्षदों से बात करने पर उन्होंने यह बताया कि हमारे द्वारा किसी भी प्रकार से कोई शिकायत नहीं की गई है और हम मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के कार्य उसे पूरी तरह से संतुष्ट हैं उनके द्वारा सही कार्यों को प्रथम प्राथमिकता के आधार पर किया जाता था और भ्रष्टाचार पर पूर्ण विराम लगाया गया था ऐसे तथाकथित लोग जो कि अनाप-शनाप निर्माण कार्य कर सीएमओ पर भुगतान करने का दबाव बना रहे थे उनके द्वारा ही अनर्गल प्रचार प्रसार एवं शिकायत किया गया था जबकि यह भाजपा के विरोध में कार्य करते रहते हैं। जिनके द्वारा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 4, 6, 7 एवं 9,12 में पार्टी के विरोध में अप्रत्यक्ष तरीके से भाजपा के चयनित पार्षदों को हराने का हर संभव प्रयास किया गया लेकिन अपने मंसूबे में वह विफल रहे। भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार सेमरिहा विधानसभा के विधायक केपी त्रिपाठी के द्वारा स्वयं नगर परिषद सेमरीहा की जनता की मांग पर जिनके द्वारा यह कहा गया कि पूर्व में 8 वर्षों तक नगर परिषद की सेवा में रही सुषमा मिश्रा ईमानदार सक्रिय एवं अपनी कार्यशैली और क्रियाकलापों से उस क्षेत्र की जनता के दिलों में राज करती थी जिस से प्रभावित होकर विधानसभा सेमरिहा विधायक के द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान अपनी मांग पर पुन: विधानसभा अंतर्गत नगर परिषद कार्यालय में पुनः पदस्थापना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed