भाजपा के ढोंगी स्वांग को समझते है किसान:विकास तिवारी
रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शिवरतन शर्मा के बयान पर सवाल खड़ा किया कि किस मुंह से भाजपा के प्रवक्ता किसान हितैषी होने का बात करते हैं जबकि उन्हीं के शासनकाल में सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या की है चुनाव के समय 2100 रु धान समर्थन मूल्य और 300 बोनस 3 साल का देंगे कहे थे, एक-एक दाना खरीदी करने की बात करने वाली रमन सरकार चुनाव जीतने के बाद अपने सभी वादों से मुकर गई किसानों को फसल बीमा राशि भी प्रदान नहीं कर रही है।
रमन सरकार और केवल घड़ियाली आंसू बहाने का काम भाजपा के प्रवक्ता और नेता कर रहे है।प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा विधायक एवं प्रवक्ता शिवरतन शर्मा को यह बताना चाहिए कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कितने किसानों को सूखा राहत राशि का वितरण किया गया है कितने किसानों को फसल बीमा का पैसा पूरा वितरित किया गया है। सिमगा क्षेत्र में चल रहे अवैध बूचड़खानों को किसका संरक्षण प्राप्त है,गौ माता की निर्मम हत्याओं पर भाटापारा के विधायक और भाजपा के प्रवक्ता क्यो चुप है,जनता जानना चाहती है।