अखिल भारतीय फ्रेंड्स गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट पर लगना चाहिए प्रतिबंध :रतन सोनी
बुढ़ार राजा चौधरी,आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक शासकीय शिक्षण/ए/ 2018- 19 /370 व 371 द्वारा समस्त आयुक्त शिक्षा मंत्री राज्य स्कूल विभाग आयुक्त आदिवासी विभाग भोपाल समस्त संभाग आयुक्त मध्य प्रदेश संचालक खेल युवा व समस्त जिला शिक्षा खेल अधिकारी के साथ साथ समस्त कलेक्टर व संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है की परीक्षाओं के मद्देनजर विद्यालय व शासकीय कार्यालयों के नजदीक खेल मैदान में खेल प्रतियोगिताओं पर पूर्णता प्रतिबंध फरवरी से 31 मार्च 2018 तक होना चाहिए
आदेश निर्देश विभागों को भेजा जा चुका है साथ ही उक्त विषय पूर्व में भी रतन सोनी द्वारा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल को दिनांक 3 फरवरी 2018 को उक्त विषय से संबंधित 6 बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित ज्ञापन सौंपा था ।
श्री सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पत्रों में समाचार प्रकाशित होने के परिणाम स्वरुप पूरे मध्यप्रदेश में शासकीय विद्यालयों के नजदीक खेल मैदान खेल प्रतियोगिता में प्रतिबंध लगाने के उपरांत भी बिना डर व खौफ के बुढ़ार नगर में अखिल भारतीय फ्रेंड्स गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट स्थानी कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 18 फरवरी से आरंभ किया जा रहा है जिसमें कई शासकीय कर्मचारी भी आयोजन समिति के सदस्य व सहभागी बने हुए हैं क्या जिला कलेक्टर उक्त आदेश का पालन करा पाएंगे ताकि छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ ना हो सके
साथ ही श्री सोनी ने बताया कि उक्त आयोजन में खेल भावना के स्थान पर लॉटरी व लालच की भावना प्रदर्शित हो रही है। जो खेल जगत के लिए अच्छी सोच नही है। उक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से समस्त विभाग प्रमुख से मांग की है कि कार्यवाही करते हुए इस आयोजन को 31 मार्च 2018 तक के लिये प्रतिवंध लगाये।