November 22, 2024

औषधीय पौधों की आधुनिक खेती की तकनीक सीखने किसानों का दल गुजरात रवाना

0

रायपुर:औषधीय पौधों की आधुनिक खेती की तकनीक को सीखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के नौ जिलों के 18 किसानों का अध्ययन दल बुधवार को गुजरात राज्य के लिए रवाना हो गया है।

सात दिवसीय अध्ययन प्रवास पर ये किसान औषधीय पौधों के क्षेत्र में मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार होंगे। किसानों का यह अध्ययन दौरा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड द्वारा आयोजित किया गया है।

बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामप्रताप सिंह एवं बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. जे.पी. शर्मा जी द्वारा अध्ययन दल को शुभकामनाएॅं देते हुए प्रवास का अधिक से अधिक लाभ उठाने प्रोत्साहित किया गया है।

बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री शिरीष चंद्र अग्रवाल ने आज यहां बताया कि ये किसान एक सप्ताह तक गुजरात के आणंद स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद तथा औषधीय एवं सुगंधित पौध अनुसंधान निदेशालय में औषधीय पौधों की खेती के आधुनिक तौर-तरीकों को नजदीक से देखेंगे।

इनमें रायपुर, धमतरी, दुर्ग, बालोद, कोरबा, बिलासपुर, कोरिया, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले के किसान शामिल हैं। ये किसान वहां से औषधीय पौधों के संग्रहण, उनके विदोहन और प्रसंस्करण की नवीन तकनीकों सहित उनके कच्चे उत्पादों के स्टोरेज और हर्बल प्रोडक्ट बनाने के तरीकों का प्रशिक्षण लेंगे।

किसानों के इस अध्ययन दल को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार करने के इरादे से वहां भेजा जा रहा है, ताकि वहां से लौटकर वे छत्तीसगढ़ के अन्य किसानों को भी हर्बल खेती के लिए प्रशिक्षित कर सकंे।

श्री अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पिछले सप्ताह राजधानी रायपुर में बोर्ड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी ’वनौषधि छत्तीसगढ़ 2018’ के शुभारंभ समारोह में यह घोषणा की थी कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य के अनुरूप वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे। उसी कड़ी में राज्य के किसानों को औषधीय पौधों की आधुनिक खेती से जोड़ने की पहल बोर्ड द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *