केंद्रीय मंत्री उमा भारती का बड़ा एलान, कहा- ‘नहीं लडूंगी अगला लोकसभा चुनाव’
झांसी: केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने बीते रविवार को साफ किया कि अब वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि वे झांसी से ही नहीं बल्कि कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि उनकी कमर और घुटनों की बीमारी चलने-फिरने नहीं देती. इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगी.
उमा भारती ने कहा कि वे झांसीवासियों के स्नेह और प्यार की कर्जदार हैं. उन्होंने कहा, “बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के जब दो सांसद थे, तब से लेकर अब तक पार्टी के लिए काम कर रही हूं. पार्टी के लिए बहुत मेहनत की है, इसी का नतीजा है कि अब इस उम्र में शरीर जवाब दे गया है. तबीयत ठीक रही तो पार्टी के लिए प्रचार करेंगी.”
उमा भारती ने कहा कि सांसद की हैसियत से संतुष्ट नहीं हूं, मंत्री की हैसियत से संतुष्ट हूं. उमा भारती भले ही स्वास्थ्य का हवाला दे रही हो लेकिन उनके बयान में गंगा मंत्रालय छोड़ने का मलाल साफ दिख रहा है.