November 22, 2024

प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर 17 दिसम्बर को मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस

0

प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर 17 दिसम्बर को मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ गौरव दिवसगौठान, धान खरीदी केंद्र, तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्र, नगरीय वार्डाे में आयोजित होंगे कार्यक्रम, व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर ने अधिकारियों की ली बैठककार्यक्रम में दी जाएगी शासन की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी
कोरिया 14 दिसम्बर 2022/ 
प्रदेश में आगामी 17 दिसंबर को राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कोरिया ज़िले में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के तहत सभी कार्यक्रमों का आयोजन बेहतरीन तरीके से करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन द्वारा वीसी के जरिए छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक कर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर श्री भगवान सिंह उइके, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सीएमओ, कृषि, खाद्य और सहकारिता के अधिकारियों से चर्चा की। इस दिन सभी गौठान, प्राथमिक सहकारी समिति परिसर, धान खरीदी केंद्र, नगरीय निकाय के वार्ड, तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्र और वनोपज प्रबंधन समिति के कार्यालय आदि में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह 11 बजे जहां गौठानों, नगरीय वार्ड, तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्रों आदि में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का प्रसारण किया जाएगा। साथ ही शासन की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी भी दी जाएगी।
इसी तरह दोपहर तीन बजे सभी प्राथमिक सहकारी समिति परिसर और धान खरीदी केंद्रों में किसानों को आमंत्रित कर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां भी राज्य सरकार की महत्ती कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं, जैसे ब्याज मुक्त ऋण, राजीव गांधी किसान न्याय योजना इत्यादि की जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाए जाने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को संबंधित क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *