श्री राम जन्मभूमि में मस्जिद थी ही नही : शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती
रायपुर । शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने आज रायपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा अयोध्या में कारसेवकों ने जिसे तोड़ा वह मस्जिद नहीं पुराने समय में महाराज विक्रमादित्य द्वारा बनाया गया राम जन्म भूमि मंदिर था.
राजिम कुंभ कल्प 2018 में प्रवास पर पहुंचे स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा राम जन्म भूमि सदा से ही हमारी पूज्य है और वहां मस्जिद थी ही नहीं। कार सेवको द्वारा तोड़े जाने से पूर्व उस निर्माण में 14 कसौटी के खंबे थे जिनमें मंगल कलश उत्कीर्ण थे। मस्जिद का कोई भी चिन्ह वहां नहीं था तो फिर उसे कैसे मस्जिद कहा जा सकता है । स्वामी जी ने अपने बयान में कहा कि अगर मस्जिद तोड़कर मंदिर बनाने की बात की जाती है तो हमारी मुसलमानों से शत्रुता ही रहेगी किंतु वहां मंदिर होने की बात मानते हुए मुसलमानों को समझाया जा सकता है.