शिवरात्री में मेंड्रा से शुरू होगी कांग्रेस की सदभावना यात्रा, कांग्रेस के दिग्गज होंगे शामिल
बैकुण्ठपुर,अजय तिवारी । कांग्रेस की सदभावना यात्रा भी 14 फरवरी महाशिवरात्री के दिन से ही शुरू होगी। यात्रा की शुरूवात सोनहत विकासखंड स्थित हसदो उदगम स्थल हसदेवेश्वर महादेव मंदिर से पूजा अर्चना उपरांत प्रारंभ होगी। इस सदभावना यात्रा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई दिग्गज नेता शामिल होगे । इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार यह सदभावना यात्रा सोनहत के मेंड्रा से शुरू होने के बाद कोरबा तक चलेगी और इसका समापन भी कोरबा जिले में होगा। यात्रा में छत्तीसगढ़ विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव , प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ,छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पी एल पुनिया, पुर्व केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत उप नेता प्रतिपक्ष के अलावा सरगुजा एवं कोरबा लोक सभा क्षेत्र में शामिल विधान सभाओं के अधिकांश विधायक उपस्थित रहेंगेे। कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने जानकारी देते हुए बताया की सदभावना यात्रा के संबंध में तैयारीयां की जा रही है इसके लिए बैठकों का दौर जारी है । उल्लेखनीय है की कोरिया जिले की तीनो विधानसभा सीटों पर अभी भाजपा का कब्जा वहीं चुनावी साल होने के कारण सोनहत क्षेत्र मे सदभावना यात्रा को कांग्रेस कार्यकर्ता अहम दृष्टि से देख रहे है। वर्तमान राजनैतिक हालात पर गौर फरमाएं तो स्थानीय सांसद बंशीलाल महतो का सोनहत भरतपुर क्षेत्र में दौरा नही होने से जहां जनता में निराशा है वहीं लगातार क्षेत्र में सक्रीय रहे पुर्व सांसद डा चरणदास महंत को लोग आज भी अहमियत दे रहे हैं जो कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है बहरहाल स्थानीय जनों की माने तो काफी लोग इस यात्रा की प्रतिक्षा कर रहे हैं।