November 26, 2024

राजिम कुंभ के आठवें दिन बना विश्व कीर्तिमान तीन लाख दीयों से रौशन हुआ त्रिवेणी संगम, नदियों के संरक्षण और मानव कल्याण की भावना से दीप प्रज्ज्वलन

0
     रायपुर,  महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पवित्र संगम पर छत्तीसगढ़ में चल रहे 15 दिवसीय राजिम कुंभ के आठवे दिन आज नदियों के संरक्षण और मानव कल्याण की भावना के साथ श्रद्धालुओं ने लगभग तीन लाख दीये जलाकर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित सभी वरिष्ठजनों ने इसकी प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि माघ पूर्णिमा प्रारंभ एक पखवाड़े का यह परम्परागत विशाल मेला महाशिवरात्रि तक चलेगा। मेले के आठवे दिन आज तीन लाख दीयों से रौशन त्रिवेणी संगम में उपस्थित साधु-संतों सहित लाखों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने। हल्की बूंदा-बांदी  के बीच शाम को छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ से ज्यादा जनता की ओर से ये दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। मेले में 28 सेक्टर बनाकर साधु-संतों के साथ-साथ स्कूल -कॉलेजों के विद्यार्थियों, आम नागरिकों, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर नदियों के संरक्षण और विश्व तथा मानव कल्याण के लिए अपनी भावनाओं का इजहार किया। धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल और सचिव श्री सोनमणि बोरा ने गरियाबंद जिला प्रशासन और राजिम की स्थानीय जनता के सहयोग से यह आयोजन किया। सुरक्षा की दृष्टि से बेरीकेट्स भी लगाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *