मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह श्री जलाराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हुए शामिल
रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने देश-राज्य की प्रगति तथा खुशहाली के लिए की प्रार्थना
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज दुर्ग शहर में नव निर्मित श्री जलाराम मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने प्रभू श्री जलाराम बापू सहित स्थापित समस्त देवी-देवताओं से छत्तीसगढ़ सहित पूरे देशवासियों की तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा – संत जलाराम बापू जी समाज की भलाई के लिए संघर्ष करके ही आज सभी के ईष्ट के रूप में स्थापित हुए हैं। उन्होंने संत जलाराम बापू को सिद्ध पुरूष और रामभक्त बताते हुए उनके मंदिर निर्माण पर खुशी जताई। डॉ. सिंह ने कहा कि इस मंदिर में शिव, पार्वती, गणेश, विष्णु, शीतलामाता सहित लगभग सभी देवी-देवता विराजमान हैं। इस मंदिर में आकर सम्पूर्ण ब्रम्हाण्ड के दर्शन लाभ लिए जा सकते हैं।
इस अवसर पर श्री लोहाणा महाजन समाज द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में, उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, संसदीय सचिव श्री लाफचंद बाफना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन, सांसद दुर्ग श्री ताम्रध्वज साहू, विधायक दुर्ग श्री अरूण वोरा, महापौर दुर्ग श्रीमती चन्द्रिका चन्द्राकर, श्री रमेश भाई मोदी सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और समाज के नागरिक भी उपस्थित थे।