November 22, 2024

10वीं की टापर ने कहा बनना चाहती हूं IAS अधिकारी

0

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे बगल में तुम्हारी जगह होगी

रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बच्चों के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है. बच्चों को लेकर मुख्यमंत्री काफी संवेदनशील हैं. आज पत्थलगांव विधानसभा के बटईकेला ग्राम में इसकी एक और झलक देखने को मिली. मुख्यमंत्री 10वीं कक्षा की टापर साक्षी सिंह कुशवाहा से बात करे थे.

मुख्यमंत्री ने साक्षी से पूछा कि वो क्या बनना चाहती है, इस पर साक्षी ने जवाब दिया कि वो बड़ी होकर IAS अधिकारी बनना चाहती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छात्रा के जवाब से खुश होकर हंसे और लोगों से साक्षी के लिए तालियां भी बजवाईं. साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने बगल में बैठे IAS अधिकारियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि तुम IAS बनी तो मेरे बगल में तुम्हारे लिए भी जगह होगी. मुख्यमंत्री की इस बात से छात्रा साक्षी के साथ ही वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *