November 24, 2024

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निजी चिकित्सक भी करैंगे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

0

कलेक्टर की पहल पर सोनोग्राफी केंद्रों ने दी अपनी सहमति

बलौदाबाजार/बलौदाबाजार -भाटापारा जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत कलेक्टर डोमन सिंह की पहल पर अब से निजी सोनोग्राफी केंद्रों ने भी शासन का सहयोग करने की हामी भरी है। इस सम्बंध में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.पी. महिस्वर ने बताया की प्रति माह की 9 तारीख को जिले के प्राथमिक,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण और प्रसव पूर्व एवं पश्चात देखभाल साथ ही परिवार नियोजन परामर्श हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत आयोजित नि:शुल्क कैम्प में चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया जाता है।
गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी की आवश्यकता होती है परंतु जिले में हर शासकीय केंद्रों में सोनोग्राफी सुविधा की उपलब्धता नहीं है ऐसे में होने वाली असुविधाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की पहल से जिले में कुछ निजी केंद्रों ने सोनोग्राफी हेतु अपनी सहमति दी है।
दूसरी व तीसरी तिमाही गर्भवती महिलाएं तथा हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से रिफर करने के पश्चात निजी सोनोग्राफी सेंटर में निःशुल्क सोनोग्राफी किया जावेगा। दूसरी व तीसरी तिमाही वाली तथा हाई रिस्क की पहचान कर गर्भवती महिलाओं को नजदीकी जिला अस्पताल सिविल अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाना है। इसके तहत जिले के निम्न स्त्री रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।जिसमे कंवर नर्सिंग होम भाटापारा डॉ.सरला निहलानी,भृगु हॉस्पिटल भाटापारा डॉ. पूजा भृगु, डॉ. जे. के. आडिल हॉस्पिटल, से डॉ.पूनम ऑडिल यह तीनों डॉक्टर भाटापारा सिविल अस्पताल भाटापारा में,चंदादेवी हॉस्पिटल बलौदाबाजार से डॉ. गितिका शंकर तिवारी,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में वाजपेयी नर्सिंग होम से डॉ. खुशबू वाजपेयी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल में आनंद हॉस्पिटल पलारी से डॉ.चांदनी चंद्राकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी में एवं एच.सी.डब्ल्यू. हॉस्पिटल हिरमी से डॉ.सपना पचोरे समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमगा में अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगी। गौरतलब है की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक नई पहल है, जिसके तहत प्रत्येक माह की निश्चित 9 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है। बलौदाबाजार में परीक्षण हेतु आई हुई महिलाओं की आवश्यक जाँच निःशुल्क की जाती है एवं उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *