विशेष टीकाकरण अभियान का मिला सकारात्मक परिणाम,दो दिनों में 10 हजार से अधिक लोगो ने लगवाया कोविड का टीका
बलौदाबाजार,6 जून 2022/जिले में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन तथा स्वास्थ विभाग लगातार प्रयासरत है। इस संबंध मे कलेक्टर डोमन सिंह के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान समय-समय पर चलाया जा रहा है। ऐसे ही 4 एवं 5 जून को विशेष कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसके सकारात्मक परिणाम मिला है। महज दो दिनों में 10 हजार 638 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम पी महिस्वर ने बताया की जिला प्रशासन एवं समाज के विभिन्न लोगों तथा विभागों के समन्वय से स्वास्थ्य विभाग की टीम इस विशेष टीकाकरण अभियान में घर -घर जाकर लोगों को टीका लगा रहे हैं। पहले दिन 4 जून को कुल 5 हजार 465 लोगों ने टीका लगाया। जिसमे विकासखंड बलौदाबाजार 557,भाटापारा 647,बिलाईगढ़ 430,कसडोल 1032,पलारी 772 और सिमगा में 2028 लोग शामिल है। इसी तरह दूसरे दिन 5 जून रविवार को कुल 5 हजार 173 लोगों को टीका लगाया गया। जिसमे विकासखंडबलौदाबाजार 628,भाटापारा 501, बिलाईगढ़ 845,कसडोल 926,पलारी 605 और सिमगा में 1668 लोग शामिल है। इस प्रकार के प्रयास में सफलता मिलने पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग जिले के संपूर्ण टीकाकरण को लेकर आशान्वित है तथा आशा है कि लक्ष्य भी जल्दी प्राप्त कर लिया जाएगा। इसके लिए पूरे जिले में 297 साइट बनाये गए थे। टीम ने घर घर पहुँचकर एवं कार्यस्थलों में जाकर कोविड टीकाकरण किए है। टीका लगवा चुके ग्राम पनगांव निवासी 49 वर्षीय मोतीराम ने बताया कि टीम द्वारा सहजता पूर्वक उनका टीकाकरण किया गया तथा टीका लगवाने के पश्चात वह पूरी तरह से सामान्य हैं।इसी प्रकार ग्राम पनगांव की 39 वर्षीय चित्रलेखा ने इस प्रकार घर- घर जाकर टीकाकरण करने को प्रशासन की अच्छी पहल बताया।टीकाकरण की निगरानी हेतु जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वयं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम ली महिस्वर टीकाकरण अधिकारी डॉ के के टैंभूरने, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी सहित प्रत्येक विकास खंड के खंड चिकित्सा अधिकारियो एवं विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधकों द्वारा क्षेत्र भ्रमण भी किया जा रहा है।
कलेक्टर ने की अपील– कलेक्टर डोमन सिंह ने अपील करते हुए कहा जो लोग भी अपना कोविड का टीका नही लगाया है वह शीघ्र ही अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोविड का टीका अवश्य लगवाएं। कोविड का टीका ही एकमात्र कोविड से बचने का रामबाण दवा है।