November 22, 2024

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर मे छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना ने दिया पर्यावरण बचाओ का संदेश

0

बलौदाबाजार, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर मे छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना जिला-बलौदाबाजार के सेनानीयो द्वारा भाटापारा के छत्तीसगढ महतारी चौक मे एकत्र होकर छत्तीसगढ महतारी के सामने दीप जलाकर आरती किया गया , तत्पश्चात महतारी चौक मे पर्यावरण संरक्षण के लिये जनजागरण नारो के साथ आम लोगो को पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु पौधारोपण व छोटे पौधो को संरक्षित कर पेड बनने मे सहयोग करने की अपील किया गया ।
आज के इस आयोजन मे सरगुजा व सुरजपुर जिले मे फैले हसदेव अरण्य के पेडो को काटकर जंगल को समाप्त किया जा है का विरोध कर परसा कोल ब्लाक के आबंटन को निरस्त करने हेतु आम लोगो को आगे आकर सरकार के निर्णय का विरोध करने की अपील किया गया ।
महतारी चौक से छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के पदाधिकारी और सेनानी हाथो मे बैनर पोस्टर , झंण्डे व मोमबत्ती थामे हसदेव अरण्य को बचाने नारे लगाते कांग्रेस भवन होते जय-स्तंभ चौक पहुच कर भारत माता के सामने मोमबत्ती जलाकर पर्यावरण संरक्षण हेतु हसदेव अरण्य को बचाने लगातार संघर्ष करते रहने का संकल्प लिया गया ।
जय -स्तंभ पर साहित्यकार अजय साहू अमृतांशु , शिक्षक सुरेश वर्मा ,टिकुलिया उपसरपंच देवप्रसाद वर्मा , जिला संयोजक सुरेंद्र यदु जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सेन, शहर अध्यक्ष आकाश यदु ने संबोधित किया ।
इस आयोजन मे सनत यदू, अश्वनी यकद, पंकज वर्मा, तोरण साहू, गार्गी वर्मा ,तेजराम साहू ,चंद्रकांत यदु, प्रिया सेन , मनीषा देवांगन, नेहा देवांगन, कल्याणी देवांगन टिकेश्वरी देवांगन, संजय वर्मा ,जितेंद्र वर्मा ,देवा यदु , आलोक यदु, सुनील यादव, एडवोकेट लाकेश वर्मा, मनीष यदु, छवि यदु, गोवर्धन यदु, पूरब साहू, गिरजाशंकर साहू,गोपाल साहू चेतन यदु,पंकज वर्मा, पुनेश वैष्णव, शिवमंगल ठाकुर, दिनेश ध्रुव, कमलेश नेताम, अंकित ठाकुर, हिमांचल साहू, लक्की मरावी, तोरन निषाद,रवि वर्मा, रितेश वर्मा, आशीष साहू, मोहन यदु, थानेश्वर यदु, चिरंजीवी साहू, चितेश्वर साहू, देवचरण निषाद, परमानंद ध्रुव,पोखराज मांझी, डाकेश्वर साहू नेतराम साहू, पुष्पेंद्र साहू सेवक ध्रुव,राजू ध्रुव,विनोद यदु, शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *