November 25, 2024

शिक्षाकर्मियों के संविलियन करने में नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने सीएम को लिखा पत्र

0


रायपुर/
 नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने संविलियन करने के विषय में मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि प्रदेश के पंचायतों एवं नगरीय निकायों में लगभग 180000 शिक्षाकर्मी अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से नियुक्त होकर निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा दीर्घावधि से ‘समान काम-समान वेतन’ की मांग को लेकर समय-समय पर शासन-प्रशासन के समक्ष अपनी बात को रखते रहे हैं।
छत्तीसगढ़ पृथक राज्य निर्माण के पश्चात, मध्यप्रदेश के ही आदेशों एवं नियमों-प्रावधानों के अनुकूलन की प्रदेश में व्यवस्था बनी हुई है। हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने वहां लंबे समय से कार्यरत लगभग 3 लाख शिक्षाकर्मियों एवं अध्यापकों के अलग-अलग संवर्गों का संविलियन शिक्षा विभाग में किये जाने की घोषणा की है। ऐसी स्थिति में प्रदेश में कार्यरत शिक्षाकर्मियों को भी संविलियन का लाभ निश्चित रूप से मिलना चाहिए। इस संबंध में विभिन्न संगठनों द्वारा भी संविलियन की मांग की जाती रही है। मैं समझता हूं कि, छत्तीसगढ़ की स्थिति, मध्यप्रदेश से आर्थिक, प्रशासनिक व अन्य संसाधनों के मामले में अपेक्षाकृत बेहतर है।
कृपया राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ मंे कार्यरत शिक्षाकर्मियों (पंचायत-नगरीय निकाय) का संविलियन स्कूल शिक्षा विभाग में किये जाने का शीघ्र निर्णय लेते हुये, संविलियन की कार्यवाही प्रारंभ किया जाना चाहिए। संविलियन इसलिए जरूरी नहीं है कि, मध्यप्रदेश में हो रहा है अपितु इसलिए जरूरी है कि, यह न्यायोचित है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed