November 23, 2024

सुकमा : पक्का आवास पाकर मड़कम जिम्मे, दीरदो हुंगा और सोड़ी सींगे का सपना हुआ पूरा

0

सुकमा 24 मार्च 2022 : हर इन्सान अपने परिवार के सर पर एक पक्के छत का सपना पूरा करना चाहता है। स्वयं का पक्का मकान, जहाँ वह अपने परिवार के साथ एक सुखी, खुशहाल जीवन सुविधापूर्ण रुप से व्यतीत करे। तो वहीं कुछ लोगों के लिए स्वयं का मकान होना बुढ़ापे का सहारा होता है। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत उन ग्रामीणों को पक्के आवास की सुविधा मिल रही है, जिनके लिए पक्का मकान बनाना कल्पना मात्र थी। जिले के कोण्टा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत इंजरम के ग्राम इरपागुड़ा के निवासी मड़कम जिम्मे, दीरदो हुंगा और सोड़ी सींगे के पक्के आवास का सपना पीएम आवास योजना की बदौलत पूर्ण हुआ। जहां वे एक खुशहाल जीवन जी रहें हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में उन्हें मकान की स्वीकृति प्राप्त हुई, जिसके बाद उन्हें एक एक किश्त के रुप में मकान निर्माण हेतु राशि प्राप्त हुई। अब तक उन्हें तीन किश्त से 1 लाख 15 हजार रुपए प्रदान किए गए, जिसकी सहायता से उन्होंने अपने पक्के आवास के सपने को पूरा किया। हितग्राहियों ने बताया कि आवास निर्माण हेतु उन्होंने नजदीक के ग्राम पंचायत ढोण्ढरा के मिस्त्री की सहायता ली और परिवार सहित अपने सपने को मूर्त रुप दिया। जिसके लिए उन्हें मजदूरी भुगतान भी किया गया। अपने पक्के आशियाने के सपने का साकार होने पर हितग्राहियों ने राज्य शासन एवं जिला प्रशासन को सहृदय धन्यवाद दिया है।

ग्राम इरपागुड़ा में स्वीकृत 8 आवासों में तीन पूर्ण, पांच छज्जा स्तर पर

जिला समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत इंजरम में वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल 20 आवास की स्वीकृति प्राप्त हुई, जिसमें ग्राम इरपागुड़ा में 08 आवास की स्वीकृति मिली। उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत हितग्राही को आवास निर्माण हेतु 1.30 लाख रुपए चार किश्त में प्रदान किए जाते हैं। स्वीकृत आवासों में 3 नग आवास पूर्ण है और हितग्राही उनमें वर्तमान समय में निवासरत हैं, हितग्राहियों को तीन किश्त का भुगतान किया गया है। वहीं हितग्राही सोड़ी रमेश और कवासी भीमे को योजनांतर्गत 2 किश्त के रुप में 70 हजार रुपए प्रदान किए गए है। इसके साथ ही हितग्राही सोड़ी भीमे, कुंजाम चिन्नका और सोड़ी मुका को एक किश्त की राशि प्रदान हुई है। पांचों हितग्राहियों के आवास छज्जा स्तर पर है, जल्द ही इन्हें पूर्ण कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *