ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का कलेक्टर्स कराएं सर्वें- मुख्यमंत्री
रोजगार मेलों को कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा
शहडोल 10 जनवरी 2022- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्र, 12 जनवरी को आयोजित होने वाला रोजगार मेला एवं कोरोना महामारी संक्रमण की समीक्षा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेे कराने के निर्देश कलेक्टर्स को दिए। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे एक सप्ताह में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा 10 दिवसों के अंदर ओलावृष्टि से हुए नकुसान का भुगतान भी कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे ईमानदारी एवं प्रमाणीकरण के साथ इसका लाभ पात्र किसानों को दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य की समीक्षा कलेक्टर्स करें। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगामी 12 जनवरी 2022 को रोजगार दिवस पर प्रदेश के सभी जिलों में लगने वाले रोजगार मेलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर अधिकतम 100 हितग्राहियों को ही आमंत्रित किया जाएगा तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाआंे का लाभ दिलाना भी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत प्रमाण-पत्र के साथ सोशल मीडिया में अपलोड़ कराएं। उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें तथा कोविड-19 के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराएं। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की स्थितियों की जिलेवार समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा पांडे, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ मिलिंद शिरालकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अंशुमन सोनारे, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रदीप मोंगरे सहित अन्य अधिकारियों ने देखा एवं सुना।