सुदूर आश्रम के विद्यार्थियो का हो रहा स्वास्थ्य परिक्षण स्वस्थ तन स्वस्थ मन योजना के तहत किया जा रहा इलाज।
नारायणपुर 10 जनवरी। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा वर्ष २००७ से प्रति वर्ष कि भांति इस वर्ष भी नारायणपुर के सुदूर छात्रावास व् आश्रम शालाओ के विद्यार्थियो के नियमित स्वास्थ्य परिक्षण हेतु अनुबंधित चिकित्सक ` स्वस्थ तन स्वस्थ मन योजना’ के तरह लाभ दे रहे l
सामान्यतः दूर-दराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार न होने से छात्रावासी विद्यार्थियों को सही समय पर ईलाज नहीं मिल पाता है। इसे ध्यान में रखते हुए छात्रावासी विद्यार्थियों का नियमित स्वास्थ परीक्षण और गंभीर रोग/दुर्घटना की स्थिति में तत्काल सहायता स्वीकृत कराना है।
डॉक्टर जयश्री, जो अनुबंध चिकित्सा पर सेवा दे रही है बताती है: जिले के कुछ ग्राम जैसे सोनपुर , कोंगेरा , हतलानर और कंदाडी के बालिका आश्रमों में सेवा दे रही हूँ । यह जिले के ऐसे आश्रम है जो स्वास्थ्य केन्द्रों से अधिक दूरी में स्थित है। घने जंगल, पहाड़ों और नदी नालों के बीच बसे इन गांवों तक जाने के लिए नदी को भी पैदल पार करना होता है।‘’
यह क्षेत्र संवेदनशील होने के कारण कलेक्टर नारायणपुर के आदेशानुसार, स्थानीय ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता , सरपंच , सचिव , ग्राम रोजगार सहायक ,पटवारी आदि निम्न क्षेत्रीय कर्मचारियों की सहायता से छात्रावासों में शिविर आयोजित भी कर रही हैं।
उन्होंने बताया वह सहायक आयुक्त श्री संजय चंदेल के दिशानिर्देश में प्रतिमाह कम से कम 2 बार बालिका आश्रमों का निरिक्षण करती है। स्वास्थ्य पंजी में अस्वस्थ्य बच्चो की जानकारी अंकित कर आवश्यकता होने पर बच्चों को जिला अस्पताल, नारायणपुर रेफ़र किया जाता है l आश्रम अधीक्षिका के समन्वय से यथा संभव वे अवकाश दिनों में स्वास्थ्य परिक्षण करती है l