November 23, 2024

ग्राम खाम्हीडोल में अष्टादश महापुराण ज्ञान यज्ञ,20 जनवरी से होगा प्रारंभ 30 को पूर्णाहुति भंडारा

0

शहडोल । दाण्डी महाराज बाबा दिलीप तिवारी हनुमान मंदिर, बजरंग आश्रम,खाम्हीडोल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम खाम्हीडोल जिला शहडोल (म.प्र.) में अष्टादश महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 20 जनवरी 2022 दिन गुरुवार से प्रारंभ होने जा रहा है।उन्होंने कहा कि बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है ग्राम खाम्हीडोल, जिला-शहडोल स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी महाराज की कृपा से अष्टादश महापुराण ज्ञान यज्ञ संपन्न करने का शुभ संकल्प प्रस्फुटित हुआ है।इस धार्मिक अनुष्ठान में आप सभी धर्म प्रेमी सपिरवार ईष्टमित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम 20 जनवरी 2022 अष्टादश महापुराणों की भव्य शोभायात्रा, वेदी पूजन एवं अलग-अलग पीठों पर अष्टादश महापुराणों की स्थापना एवं पारायण (पाठ प्रारंभ) होगा।
नित्य प्रात: 04.00 से 05.00 बजे तक वैदिक सूक्तों का पाठ एवं पौराणिक स्तोत्रों का पाठ तत्पश्चात पारायण (पाठ)।नित्य दोपहर 02.00 बजे से 06.30 बजे तक दो-दो महापुराणों का परिचय तदाधारित संगीतमय प्रवचन एवं सत्संग।दिनांक- 30/01/2022 को हवन पूर्णाहुति एवं चढ़ोत्तरी, भव्य भण्डारा एवं प्रसाद वितरण। कथावाचक जगतगुरू घनश्यामाचार्य जी महाराज आलोपी आश्रम प्रयागराज (उ.प्र.) होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *