रसमोहनी में अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद व्हालीबाल प्रतियोगिता
विजेता दिल्ली तो उप विजेता रही जबलपुर डब्ल्यू सी आर
रसमोहनी शहडोल।अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद व्हाली बाल प्रतियोगिता रसमोहनी में प्रतियोगिता का शुभारंभ अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद, आजाद भगत सिंह, भारत देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी मधुलिका सिंह जी को नमन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस प्रतियोगिता में तीन दिनों से निरंतर चलते हुए देश के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने सहभागिता कर बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए आने वाली खेल पीढ़ी को प्रेरित व प्रशिक्षित करने का अप्रतिम कार्य किया।इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में देश की नामी टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी खेल प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों के आकर्षण व मनोरंजन का केंद्र बने रहे। दिनांक 23-12-2021 से प्रारंभ होकर आज दिनांक 25-12-2021 को काफी रोमांचक मुकाबले में देश की राजधानी दिल्ली से आई टीम विजेता एवं उप विजेता का खिताब संस्कार धानी जबलपुर डब्ल्यू सी आर की टीम ने अपने नाम किया।इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपए एवं उप विजेता टीम को सात हजार एक सौ रुपए, शील्ड,और सभी विजेता उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को जर्सी आदि पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया। वहीं मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार दिल्ली टीम के कप्तान ललित, नितिन तथा जबलपुर टीम के प्रकाश जी को दिया गया। तीन दिवसीय टूर्नामेंट में दिल्ली, गुजरात, अयोध्या उत्तर प्रदेश, जबलपुर,कटनी,पाली उमरिया,बुढ़ार, रसमोहनी आदि टीमों ने भाग लेकर अपना-अपना खेल प्रदर्शन किया।आज फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच मोहतरा, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सुनयना सिंह सैयाम,लखन लाल सोनी, नारायण सोनी,कामता सोनी, विकास मिश्रा,श्री राम मिश्रा,उप सरपंच मो0 नईम, इंजीनियर एवं निदेशक महाकौशल विश्व विद्यालय जबलपुर दीपक त्रिपाठी,आदि मंचासीन रहते हुए खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को अपने उद्बोधन के माध्यम से मार्ग दर्शन व विजेता, उप-विजेता टीम को बधाई प्रेषित किया।इस कार्यक्रम का संचालन डॉ सूरज सोनी, मनोज कान्त शर्मा एवं जन शिक्षक जितेन्द्र कुमार तिवारी ने किया। तथा सम्पूर्ण टूर्नामेंट का आंखों देखा हाल बारी-बारी से विनोद सिंह,श्री कान्त तिवारी, कौशल मणि सोनी,रामजी इलेक्ट्रॉनिक, आनंद नामदेव,वेद प्रकाश, ने किया।तथा पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका बुद्ध देव सोनी, शिक्षक विजय क्रृष्ण मिश्रा,पंकज शर्मा, अंकित तिवारी,शिवम शर्मा,शिवा शर्मा,अरुण बरगाही,सौरभ सोनी, ऋतुराज शर्मा, भूपेंद्र प्रताप सिंह, उत्कर्ष सिंह, शिवानंद नामदेव,राजू बरगाही, तेजेन्द्र तिवारी, मनीष तिवारी, मनीष दुबे,अभिषेक बरगाही, सचिन बरगाही, कमलेश गुप्ता, जमुना पटेल,आरिफ खान,देवांश शर्मा,आकाश तिवारी, शिवेंद्र तिवारी, युवराज त्रिपाठी, सुचित शर्मा,आशुतोष मिश्रा, आदित्य वर्मा भोल्ले जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग कार्यालय शहडोल से रजनी मेश्राम ब्लॉक समन्वयक बुढ़ार, समन्वयक जयसिंहनगर एवं स्थानीय रोहित शर्मा, आशीष त्रिपाठी, जितेन्द्र सोनी का विशेष सहयोग रहा।