ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को शुद्ध पेयजल सुलभ करानें रिलायंस फाउंडेशन ने सुलभ कराया वाटर फिल्टर
आशीष नामदेव
बुढार। रिलायंस सी.बी.एम. – सी.एस.आर. प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण अंचल के प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को रिलायंस फाउंडेशन द्वारा शुद्ध पेयजल सुलभ कराये जानें के पुनीत उद्देश्य से वाटर फिल्टर प्रदत्त किया गया।
प्राथमिक विद्यालय प्रांगण कटकोना (बुढार) में आयोजित कार्यक्रम के मध्य ग्राम – कटकोना सहित 50 विद्यालय के संस्था प्रमुखों को रिलायंस फाउंडेशन द्वारा वाटर फिल्टर प्रदान किया गया।
वाटर फिल्टर कार्यक्रम के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने रिलायंस फाउंडेशन के विविध सामाजिक सरोकार के कार्यों की सराहना करते हुये कहाकि – प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को शुद्ध पेयजल शैक्षणिक संस्थान में उपलब्ध कराने की दिशा में रचनात्मक निर्णय लिया है, जिससे छात्र शुद्ध पेयजल अर्जित कर पूर्णतः स्वस्थ व खुशहाल रहकर अध्यापन कर सकेंगे।
रिलायंस फाउंडेशन द्वारा – जनपद पंचायत क्षेत्रों के ग्राम – धुरवार, कंचनपुर, श्यामडीह, लालपुर, सेमरा, कटकोना, बिरूहली, मरजाद, पकरिया, भागा, पटासी, नवलपुर, सहित कुल 50 प्राथमिक विद्यालयों में शुद्ध पेयजल हेतु वाटर फिल्टर की सौगात अर्जित करायी है।
रिलायंस फाउंडेशन सी.एस.आर. हेड राजीव श्रीवास्तव ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहाकि – शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र शिक्षा की मुख्यधारा में पूर्णतः जुटकर अध्यापन का भरपूर लाभ अर्जित करें, जिस दिशा में रिलायंस फाउंडेशन छात्रों को प्रोत्साहित कर रही है, क्योंकि देश के भावी कर्णधार समाज में आगे आकर अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करेंगे।
सी.एस.आर. हेड राजीव श्रीवास्तव ने कहाकि – वर्तमान उपजे संक्रमण से बचने शुद्ध पेयजल भी अतिआवश्यक है, जिस दिशा में फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को शुद्ध पेयजल हेतु अति सहायक वाटर फिल्टर प्रदान करने का निर्णय लिया जिससे अब छात्रों को शुद्ध पेयजल सुलभ हो सकेगा और छात्र पूरे मनोयोग से अध्ययन का लाभ प्राप्त कर अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर हो सकेंगे।
शैक्षणिक संस्थाओं को वाटर फिल्टर प्रदत्त कार्यक्रम अवसर पर – रिलायंस परियोजना के प्रदीप कुमार, डॉ समीम खान, सूर्य प्रताप सिंह, अभिलाष तिवारी तथा प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रमुखों की विशिष्ट उपस्थिति रही।