भाजपा अनूपपुर ग्रामीण मंडल कार्यसमिति प्रशिक्षण सम्पन्न

0
IMG-20211212-WA0027

अनूपपुर,भाजपा अनूपपुर ग्रामीण मण्डल अंतर्गत संजय नगर देवहरा में भाजपा मंडल कार्यसमिति प्रशिक्षण का आयोजन हुआ मंडल के प्रभारी गयाबोध मिश्रा (जिला उपाध्यक्ष)कार्यक्रम के प्रभारी सुभाष मिश्रा (मंडल उपाध्यक्ष) रहे सर्वप्रथम दीनदयाल जी, मुखर्जी जी, अटल जी, पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम के शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्यतः 7 सत्र रहा । प्रथम सत्र उद्घाटन सत्र रहा जिसकी अध्यक्षता चंद्रिका द्विवेदी व वक्त सुभाष मिश्रा, दूसरा सत्र शोक संवेदना व श्रधंजलि सत्र जिसकी अध्यक्षता मीना तनवर व वक्ता गणेश पयासी तीसरा सत्र विस्तारक योजना का अध्यक्षता लालमणि शुक्ला व वक्त रामनारायण उरमलिया ,चौथा सत्र आगामी कार्ययोजना जिसका अध्यक्षता राज किशोर तिवारी व वक्ता मनोज मिश्रा पाचवा सत्र राजनैतिक प्रस्ताव जिसकी अध्यक्षता अरविंद मिश्रा व वक्ता राज पांडेय , छठवी सत्र धन्यवाद प्रताव जिसकी अध्यक्षता ममता सोनी व वक्ता ज्योति शर्मा व अंतिम सत्र समापन जिसका अध्यक्षता जीतू परिहार व वक्ता संदीप पुरी रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *