कलेक्टर ने डोर-टू-डोर जाकर व्यक्तियों से वैक्सीनेशन के संबंध में ली जानकारी
ओमिक्रॉन से बचाव हेतु वैक्सीन के दोनों डोज व कोविड अनुकूल व्यवहार जरूरी- कलेक्टर
शहडोल 09 दिसंबर 2021- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले में चलाए जा रहें टीकाकरण महा अभियान के तहत गत दिवस को जनपद पंचायत बुढार के ग्राम छांटा नवाटोला भ्रमण के दौरान लोगों के घर-घर जाकर उनसे कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने लोगांे को कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन एवं कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचने हेतु कोविड वैक्सीन के दोनांे डोज आवश्यक है तथा इसके साथ ही मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, साबुन से बार-बार हाथ धोने सहित कोविड अनुकूल व्यवहार करने की भी समझाइश दी। उन्हेांने कहा कि कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन से बचावं हेतु कोविड-19 वैक्सीन का दोनों डोज लगवाकर स्वयं एवं दूसरों को सुरक्षित कर सकते है। श्रीमती वंदना वैद्य ने मैदानी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन की इंट्री पोर्टल पर दर्ज कराने तथा कोविड-19 के द्वितीय डोज सभी पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत प्राथमिकता के साथ कराने के भी निर्देश दिए।