ओमिक्रॉन एवं कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मददेनजर प्राइवेट स्कूल संचालकों की बैठक सम्पन्न
स्कूलों में कोविड अनुकूल व्यवहार का होगा उल्लंघन तो होगी सख्त कार्यवाही- श्री अर्पित वर्मा
50 % छात्रों की उपस्थिति एवं कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करे शिक्षण संस्थान- अपर कलेक्टर
शहडोल 09 दिसम्बर 2021- गत दिवस मध्यप्रदेश् शासन के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याणए विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण ( स्वतंत्र प्रभार) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एवं शहडेाल जिले के प्रभारी श्री रामखेलावन पटेल द्वारा जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्देश के परिपालन में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिले के प्राइवेट स्कूलों के संचालकों की बैठक अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा लेते हुए कहा कि, जिले के प्राइवेट स्कूल के संचालक यह सुनिश्चित करें कि उनके शिक्षण संस्थान में कोरोना नये वैरियंट ओमिक्रॉन एवं कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मददेनजर कोविड अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से पालन किया जाए, स्कूल का संचालन 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ किया जाए और 50 प्रतिशत छात्र ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर यह सुनिश्चित किया जाएं। अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने बैठक में कहा कि, प्राइवेट स्कूलों के संचालक यह भी सुनिश्चित करे कि उनके स्कूल परिसर में 18 वर्ष से ऊपर से कोई भी व्यक्ति जो टीकाकरण नही कराया है प्रवेश न कर सकें। अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने कहा कि, छात्रों में व्यवहार परिवर्तन कर कोरोना अनुकूल व्यवहार के प्रोटोकाल, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिग एवं सेनेटाइजर या साबुन से बार-बार हाथ धोना उनके दिनचर्या में शामिल कराएं एवं बच्चों को टीकाकरण का ब्रांड एम्बेसडर बनाकर उनके परिजनों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित कराएं क्योंकि टीकाकरण के दोनों डोज ही कोरोना संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवच है। उन्हांेने कहा कि, स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए छात्रों को प्रेरित करें और यह सुनिश्चित करें कि छात्र अनावष्यक भीड़-भाड न लगाएं, स्कूलों के बाशरूम, टायलेट बाथरूम, क्लास रूम को अच्छे से सेनेटाइज कराएं और यह सुनिश्चित करें कि बच्चों को पेयजल भी शुद्व मिले यदि संभव हो सके तो बच्चों को घर से ही मास्क लगाकर एवं खुद का ही पेयजल लाने के लिए प्रेरित करें। अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने कहा कि, उनके द्वारा स्कूलों की जांच कराई जाएगी और यदि कोई शिक्षक, कर्मचारी टीकाकरण से वंचित पाया जाएगा या स्कूलों में कोविड अनुकूल व्यवहार का उल्लंघन होगा तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। अपर कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में परीक्षा आदि के समय कोविड अनुकूल का व्यवहार अनिवार्य रूप से किया जाए। बैठक में सहायक आयुक्त आदिम जाति श्री रणजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रणमत सिंह, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, सहित जिले के प्राईवेट स्कूलों के संचालक उपस्थित थें।