बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में स्थानीय गाइडों को दी जाएगी प्राथमिकता, लिया गया निर्णय
प्रवासी हाथियों के दल को मेहमानों की तरह देखें- कमिश्नर
बांधवगढ़ को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं- कमिश्नर
शहडोल 9 दिसंबर 2021- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की अध्यक्षता में आज बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर उमरिया श्री संजीव श्रीवास्तव, क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व श्री श्री बी.एस. अग्निगेरी, उप संचालक श्री लाविन भारती एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटक गाइडों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। गाइडों को समुचित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। कोलाहल नियंत्रण के लिए सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि बांधवगढ़ क्षेत्र में रहने वाले लोगों के कल्याण, वन्य प्राणियों और वन संपदा के संरक्षण एवं संवर्धन करना है। हमें सामंजस्य स्थापित कर कार्य करना होगा। कमिश्नर ने कहा कि ताला और बांधवगढ़ को कैसे आदर्श स्थल बनाए इसके प्रति सोचना होगा। उन्होंने कहा कि बांधवगढ़ स्वच्छ और सुंदर होना चाहिए। यहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की स्मृतियों में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की खूबसूरत यादें होना चाहिए। कमिश्नर ने ताला नगर पंचायत क्षेत्र में कचरा प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि ताला में कचरा डिस्पोजल का सिस्टम विकसित करें। प्लास्टिक वेस्ट और ग्लास वेस्ट का उचित प्रबंधन करें।
बैठक में क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व श्री बी.एस. अग्निगेरी ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व द्वारा हाथियों के विचरण को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में देश के विशेषज्ञों की कार्यशाला आयोजित की गई थी। विशेषज्ञों ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हाथियों के विचरण को लेकर कई उपयोगी सुझाव दिए हैं, जिनका पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
शहडोल संभाग में हाथियों के विचरण को लेकर कमिश्नर शहडोल संभाग ने कहा कि हाथियों के दल को मुसीबत की तरह ना ले, बल्कि हाथियों के दल को मेहमानों की तरह देखें। बैठक में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी देते हुए उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। बफर जोन पर्यटन चालू है, बफर में सफर के लिए पर्यटकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सायं कालीन सफारी को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, स्वदेश दर्शन में विभिन्न एक्टिविटीज को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बांधवगढ़ क्षेत्र की पुरातात्विक धरोहरों को संरक्षित करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।