ब्रम्ह समाज के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में ब्राम्हण समाज ने कोतमा थाने में की शिकायत
श्याम तिवारी
कोतमा -छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल द्वारा ब्रम्ह समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में कोतमा सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा थाने में शिकायत देकर एफआईआर की मांग की गई है। कोतमा सकल ब्राम्हण समाज ने लिखित में शिकायत देते हुए यह आरोप लगाए हैं कि नंद कुमार पर सामाजिक द्वेष पैदा करने का आरोप है। उनके खिलाफ समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने और सामाजिक तनाव बढ़ाने वाला बयान देने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग है। मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अब वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा। हम यह आंदोलन करेंगे। ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा (रूस की एक नदी) भेजेंगे। क्योंकि वे विदेशी हैं। जिस तरह से अंग्रेज आए और चले गए। उसी तरह से ये ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने को तैयार रहें। एक बार तो उन्होंने कहा, सरयुपारिण ब्राह्मणों को तो ओबीसी का दर्जा दे देना चाहिए। नंद कुमार बघेल पहले भी ब्राह्मण समाज और हिंदू देवी-देवताओं पर ऐसी टिप्पणियां करते रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के टिकट वितरण में ब्राह्मणों की हिस्सेदारी तक का विरोध किया था।
यह रहे उपस्थित
बाल्मीकि तिवारी,विजय शुक्ला,रामनरेश गर्ग,प्रभात मिश्रा, हनुमान गर्ग,नितिन सिरौतिया,प्रदीप उपाद्याय,राजकमल तिवारी,विपिन मिश्रा,ओपी पांडे,आशीष पयासी, सूरज तिवारी,जिंतेंद्र भट्ट,पंकज मिश्रा,गौरव मिश्रा,अमित द्विवेदी, प्रदीप मिश्रा,रामभुवन गौतम,राजेश द्विवेदी, श्याम तिवारी,दिनेश मिश्रा सहित कई ब्राम्हण समाज के युवक शामिल रहे