November 23, 2024

आंगनबाड़ी केंद्र 11 में पोषण माह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जागरूक

0

बुढ़ार। मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र 11 में पोषण माह के तहत वार्ड की गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार लेने के सम्बन्ध में केंद्र बुलाकर उन्हें जागरूक करते हुए पोषण आहार के बारे में जानकारी दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी के निर्देशन में तथा महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी एन,एन, ख़ान के मार्गदर्शन में परियोजना शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी क्रमांक 10,12,1, केन्द्रों में संयुक्त रूप से पोषण माह का आयोजन कर विभिन्न गतिविधियों को संपन्न कराये जाकर किया गया है। सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है,जिसकी थीम,कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर,साथ में 1 से 7 सितंबर को मातृ वंदना सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है,जिसमे पीएमएमवी के हितग्राही को लाभान्वित किया जा रहा है।परियोजना बुढार क्षेत्र के अन्तर्गत सेक्टर शहरी बुढार के सभी 25 आंगनवाड़ी में पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा डोर टू डोर जाकर पोषण की दिशा में जागरूकता का संदेश दिया गया वहीं कोविड वैक्सीनेशन का निर्धारित टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवाने भरपूर जागरुकता का सन्देश नगर वासियों को दिया जा रहा है। पोषण कार्यक्रम में सीमा गुप्ता पर्यवेक्षक, एएनएम प्रियतमा पटेल, कार्यकर्ता श्रीमती माया सिंह, श्रीमती , श्रीमती रेखा नामदेव, श्रीमती प्रीति लखेर, प्रतिभा, ममता सोनी, गीता गुप्ता,मालती लखेर, अनीता, गर्भवती माताओं की बिशेष उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *