जनपद पंचायत भाटापारा के अंतर्गत ग्राम टोनाटार में मना विश्व स्तनपान दिवस।
बलौदाबाजार,अर्जुनी – भाटापारा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम टोनाटार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया।
जिसमे प्रति वर्ष 1 अगस्त से 7 अगस्त के मध्य विश्व स्तन पान दिवस मनाया जाता है इसी क्रम में भाटापारा विकासखण्ड अंतर्गत टोनातार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में भी जनपद सदस्य चन्द्रप्रकाश साहू ,आए एच ओ किरण यादव व पर्यवेक्षक प्रमिला वर्मा के मौजूदगी में विश्वस्तन पान दिवस मनाया गया जिसमें अतिथियों ने उपस्थित माताओं को बताया कि माँ का दूध कोलेस्ट्रम सम्पूर्ण आहार होता है जिसे बच्चे को जन्म के तुरंत 1 घण्टे के भीतर सुरु कर देना चहिये एव समान्यता बच्चो को 6 माह तक बच्चो को केवल स्तनपान करना चाहिए इस पर आगे प्रकाश डालते हुए कहा कि स्तनपान से शिशुओं की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के साथ रोगों से भी बचाता है साथ ही इससे शिशु की वृद्धि भी सही तरीके से होती है ।उक्त संचालित कार्यक्रम में संजू वर्मा ,चमेली कुंजाम ,सतरूपा ध्रुव,कुमारी बाई ,सतरूपा रजक आदि शामिल रहे।