बरगवां हनुमान मंदिर के सामने बना रैन बसेरा हुआ जर्जर
कायाकल्प के साथ रैन बसेरा की जगह बजरंग भवन हो नाम।
अनूपपुर (अविरल गौतम )बरगवां सोडा फैक्ट्री।भारतीय जनता पार्टी के सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरगवां में वर्षों पूर्व उत्कृष्ट विधायक के पुरस्कार से सम्मानित लल्लू सिंह के द्वारा प्रसिद्ध हनुमान मंदिर बरगवां के सामने रैन बसेरा निर्माण कराया गया जो की उचित देखरेख की अभाव में अपनी दुर्दशा व जर्जर अवस्था के कारण सुधार के लिए आंखें बिछाए हुआ है विकास की राह में जहां आज जगह-जगह सामुदायिक भवन सांस्कृतिक मंच और ऐसे कई विकास को गति देने वाले सार्वजनिक निर्माण कार्य में तीव्रता होते हुए भी लोगों की नजरों से पंचायत की उपेक्षा का शिकार हो गई रैन बसेरा।
ज्ञात हो कि पूर्व विधायक लल्लू सिंह के द्वारा मंदिर में आने वाले भक्तों श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए ग्राम बरगवां के भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग पर रैन बसेरा निर्माण कार्य की स्वीकृति कई वर्षों पूर्व की गई थी जिसमें भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य स्वर्गीय लखन लाल मिश्रा के द्वारा अपनी निगरानी में रैन बसेरा का निर्माण कराया गया था। आज की स्थिति में बिना किसी देखरेख व सुधार के अभाव के कारण जर्जर अवस्था को प्राप्त हो चुकी ऐसी स्थिति में जर्जर रैन बसेरा भवन को सुधार कर बजरंग भवन के नाम से उसकी जर्जर स्थिति में सुधार करते हुए रंग रोगन व फर्शीकरण करके मंदिर में आने वाले भक्तों श्रद्धालुओं के ठहरने व रुकने का सर्वोत्तम स्थान होगा इस ओर अनूपपुर के विधायक प्रदेश कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी से ग्रामीणों ने मांग की है की रैन बसेरा का कायाकल्प कर नए रूप देने की उपयुक्त व्यवस्था की जाए। साथ ही रैन बसेरा की स्थान पर बजरंग भवन का नाम दिया जाए। इस जर्जर रैन बसेरा भवन का कायाकल्प करते हुए सामुदायिक शौचालय सहित भवन के सामने फर्शीकरण का कार्य कराया जाए।