नगरपंचायत डोला, डूमरकछार व बनगवां में संविलियन मामले पर पत्रकारों के विरुद्ध टिप्पणी निंदनीय : श्रीधर शर्मा
माध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के सचिव ने सी एम ओ के द्वारा चौथे स्तंभ का अपमान पत्रकारिता व देश के एक विशेष वर्ग का अपमान
अनूपपुर( अविरल गौतम )अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर बसे नवगठित नगरपंचायत डोला, डूमरकछार व बनगवां में हुई भर्तियां और संविलियन का मामला आज जिले ही नहीं अपितु समूचे संभाग व प्रदेश स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन अब तक इस विषय पर जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है और इस मामले में हुए भ्रष्टाचार पर जब पत्रकारों ने आवाज बुलंद करने की कोशिश की तो संबंधित सी एम ओ के द्वारा पत्रकारों पर ही उंगलियां उठाई गई,जो कि चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता का हनन है और अत्यंत निंदनीय है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा ने नवगठित नगरपंचायतों बनगवां, डूमरकछार व डोला में हुए भर्ती घोटाले व पत्रकारों के विरुद्ध की गई बेतुकी टिप्पणी के विरुद्ध मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है और आपने कहा है कि यदि संबंधित जिम्मेदार समय रहते इस पर उचित जांच व कार्यवाही नहीं करते हैं तो आगामी कार्यवाही के लिए स्वयं प्रशासन जिम्मेदार होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अखबारों में लगातार प्रकाशित हो रहे नवगठित नगर परिषद बनगवां, डूमरकछार, डोला में भर्ती घोटाले की खबरों पर बौखलाए सी एम ओ ने दो पत्रकारों पर बेतुकी टिप्पणी की थी, जिसको लेकर पूरे जिले भर की मीडिया में आक्रोश व्याप्त है। जब भी किसी ने नगर परिषद द्वारा भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार जानकारी लेने की कोशिश की है तो अब तक कोई जानकारी उसे प्रदान नहीं की गई है। आखिर एक सी एम ओ आज पूरे जिले भर में कैसे इतना प्रभावशाली हो गया? किसके संरक्षण पर हौसले इतने बुलंद हैं कि सी एम ओ के द्वारा क्षेत्र में दबंगई के साथ किसी प्रकार की टिप्पणी के लिए स्वतंत्रता है? ये जांच का विषय है और जल्द से जल्द इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।