November 23, 2024

स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिले के सभी प्राध्यापक बधाई के पात्र : डॉ. परमानन्द तिवारी

0


अनूपपुर(अविरल गौतम )उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा आयोजित स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की ओपन बुक परीक्षा के सफल संचालन के लिए अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर के प्राचार्य डॉ. परमानन्द तिवारी ने जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों, संचालकों एवं प्राध्यापकों को बधाई दी। ज्ञातव्य है कि स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा 18 से 25 जून के मध्य और स्नातकोत्तर की परीक्षा 21 से 26 जून के मध्य संचालित की गई। उत्तरपुस्तिकाओं का संकलन एवं संग्रहण समय पर करके पूरी जानकारी रीवा विश्वविद्यालय को भेजी जा चुकी है। अभी उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। डॉ. तिवारी ने मूल्यांकन कार्य में संलग्न सभी प्राध्यापकों से आग्रह किया कि 7 जुलाई तक मूल्यांकन कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें जिससे विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम समय पर घोषित हो सकें।
विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा की तिथियों की भी घोषणा कर दी है। स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को 12 जुलाई को प्रश्नपत्र प्राप्त होंगे और इन्हें 16 जुलाई तक उत्तरपुस्तिका निर्धारित केंद्रों में जमा करनी होगी। स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्रों को 13 जुलाई को प्रश्नपत्र मिल जायेंगे और इनके लिए उत्तरपुस्तिकाओं को जमा करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है। इसी तरह स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को 14 जुलाई को प्रश्नपत्र प्राप्त हो जाएंगे और इन्हें 20 जुलाई तक उत्तरपुस्तिका जमा करनी होगी। इस घोषित कार्यक्रम के सफल एवं निर्बाध संचालन के लिए डॉ. तिवारी ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्रमुखों को शुभकामनाओं के साथ आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी छात्र- छात्राओं को उनके परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि कोविड के खतरे के प्रति सावधान रहते हुए कोविड अनुकूल व्यवहार करें और घर पर रहकर ही परीक्षा की तैयारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *