November 22, 2024

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर भाजपा बूथ स्तर पर तैयार करेगी टीम :-योगेश ताम्रकार

0

अनूपपुर (अविरल गौतम) भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अनूपपुर में 30 जून 2021 को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूपपुर जिला प्रभारी योगेश ताम्रकार ने कहा देश-विदेश और मीडिया की सूचनाओं की आहट जो तीसरी लहर कोरोना की सामने आ रही है वह चिंताजनक है तीसरी लहर की चिंता करते हुए भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन की भावना से बूथ स्तर पर तीन लोगों की टीम तैयार कर रही है जिसमें एक डॉक्टर और दो प्रतिष्ठित कार्यकर्ता शामिल होंगे जो मुसीबत के समय में जनता के बीच काम करेंगे उन्होंने कहा कि भाजपा कोरोना की दूसरी लहर में भी प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर बड़े पैमाने पर समाज के अंदर सेवा का कार्य किया है और लगातार पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी वैक्सीन लगवाने के लिए जनता को प्रेरित कर रहे हैं जिसका परिणाम है कि अब समाज के हर वर्ग के लोग वैक्सीन के प्रति जागरूक हो रहे हैं और टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं हर पोलिंग बूथ पर स्वयं सेवकों की टीम तैयार की जा रही है जो आने वाले संकट की घड़ी में समाज में संकटमोचक के रूप में काम करेंगे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर व्यक्ति के जीवन की चिंता करते हुए बड़े पैमाने पर वैक्सीन लगवाने का अभियान चलाकर लोगों के जीवन को सुरक्षित करने का कार्य किया है आगे भी यह कार्य निरंतर चलता रहेगा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस के अवसर पर शुरू किए गए तमाम सेवा कार्य समाज के अंदर निरंतर चल रहे हैं पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हमेशा जनता के बीच रहकर बेहतर कार्य करने का प्रयास किया है और आगे भी यह जारी रहेगा प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी और आने वाले समय में संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया अन्य मुद्दों पर मीडिया के द्वारा किए गए सवाल का भी जवाब दीया प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनूपपुर जिला प्रभारी योगेश ताम्रकार भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम जिला जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी मीडिया प्रभारी राजेश सिंह जिला कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी भाजपा के वरिष्ठ नेता राम अवध सिंह तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिले के सभी पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *