लाखों की ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने पकड़ा,फिर मामले को किया रफा-दफा..?
इंट्रो- पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार ,पीड़ित परिवार को नहीं कोतवाली पुलिस के जांच पर भरोसा
अनूपपुर(अविरल गौतम )कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम बिजौडी़ निवासी महिला ममता बाई पटेल के साथ ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता महिला ममता बाई पटेल पति कमलेश पटेल निवासी ग्राम बिजौडी़ ने दिनांक 12.6.2021 को कोतवाली थाना अनूपपुर में लिखित शिकायत करते हुए बताया उसके गांव में दिनांक 3.6. 2021 को समय लगभग 12 के बीच तीन अज्ञात महिलाएं टोकरी पर चूड़ी बेचने आई हुई थी जो चूड़ी बेचने के साथ साथ धागे का माला,मंगलसूत्र भी गुथने बनाने का काम करना बताएं। गांव की सीधी-सादी महिला ममता बाई पटेल कुछ समझ पाती उसके झांसे में आकर चूड़ी लेने व पहनने के चक्कर में अपने घर से दो सोने की मोहर अध्धी दो तोले की अज्ञात महिला हाथों में धागा गुथने के लिए थमा दी। अज्ञात महिला बहुत ही चतुर और चालाक निकली पीडिता महिला से ली गई सोने की अध्धी मोहर को आधा धागा गुथकर शिकायतकर्ता को वापस कर दी की दूसरे दिन मैं आकर गुथ दूगी। जब दूसरे दिन अज्ञात महिला शिकायतकर्ता के घर आई और आधा अधूरी मोहर अध्धी गुथने के लिए सोने के आभूषण सामग्री मांगी और पीड़िता महिला ने ठग औरत को लगभग लाख कीमती मोहर अध्धी पुनः उसके हाथों पर थमा दी, अज्ञात ठग महिला ने कुछ समय उपरांत पलक झपकते ही दो सोने की मोहर अध्धी दो तोले की बदल कर डुप्लीकेट मोहर अध्धी हुबहू अपने साथ बनाकर ले आई थी जिसे पीडिता महिला को देकर वहां से रफूचक्कर हो गई।
सोनार व्यापारी ने बताया मोहर अध्धी सोने की नहीं, बल्कि नकली –
पीड़िता महिला ममता बाई पटेल जब बराबसाईत त्यौहार में अपने गले पर पहनकर मोहर अध्धी जाती है कुछ रिश्तेदार महिलाओं ने उसे देख कर बताया की यह सोने की मोहर अध्धी नहीं है बल्कि नकली डुप्लीकेट जैसा दिखता है तब महिलाओं के बातें सुनकर भी उसे भरोसा नहीं हुआ पीडित महिला सोने की दुकान पर जाकर व्यापारी के पास ले जाकर उसे चेक कराया, तब सोना व्यापारी ने बताया नकली दुबलीकेट आभूषण मोहर अध्धी यह है यह सब सुनकर महिला आश्चर्यचकित रह गई ,तब जाकर उसे समझ में आए की उसके साथ बहुत बड़ा धोखा व लाखों की ठगी हो चुकी है।
ठगी करने वाली महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे, खाकी धारी ने मामले को किया रफा-दफा-
पीड़िता महिला ममता बाई पटेल जब दिनांक 12.6.2021 को कोतवाली थाना अनूपपुर से लिखित शिकायत करके वापस आ रही थी की अचानक गुरुद्वारा अनूपपुर बिजली ऑफिस के पास वही तीन अज्ञात ठग करने वाली महिला नजर आई ,तत्काल थाने को सूचना दी गई , अनूपपुर कोतवाली थाने में पदस्थ एस.आई. प्रवीण साहू ठगी करने वाली तीनों महिलाओं को थाने ले जाते हैं ,जहां उपरोक्त महिलाओं से पूछताछ की जाती है , ठगी करने वाली महिला अपना गुनाह कबूल करती है, पुलिस व पीड़ित परिवार को बताती हैं ,मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ अंबिकापुर में पीडिता महिला ममता बाई पटेल से दो सोने की मोहर अध्धी दो तोले की ठगी कर अपने घर में रखने की बात कबूली गई, 2 दिनों तक कोतवाली पुलिस द्वारा उपरोक्त महिलाओं को थाने पर बैठाया रखा जाता है लेकिन तीसरे दिन जांच अधिकारी प्रवीण साहू ठग महिला को छोड़ दिया जाता है , यह कहकर कि उसकी तबीयत खराब है, जैसे ही कुछ पता चलता है तो शिकायतकर्ता को उपरोक्त मामले की जानकारी दी जाएगी। धन्य है कोतवाली पुलिस अनूपपुर लाखों की ठगी करने वाली अपराधी महिलाओं के विरुद्ध अब तक मामला पंजीबद्ध ना करके, उन्हें और क्षेत्र में ऐसे अपराध करने के लिए खुला छोड़ दिया जाता है ,कोतवाली पुलिस की ऐसी कार्यप्रणाली से कहीं ना कहीं पीड़िता महिला काफी दुखी है और प्रश्नचिन्ह भी खड़े हो रहे हैं।
कहना है –
कुछ संदेही महिलाओं को कोतवाली पुलिस लिया गया था पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है अंबिकापुर भी स्थानीय पुलिस आरोपियों की तलाश में गई थी ,जल्द ही मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जाएगी।
खेम चन्द पेंद्रो
थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर