कलेक्टर ने गांधी स्टेडियम वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
गांधी स्टेडियम में कोविड वैक्सीनेशन के लिए उत्साह पूर्वक लगातार आ रहे हैं लोग
रोटरी क्लब एवं व्यापारिक संगठन की सहभागिता बनी बेमिसाल
शहडोल (अविरल गौतम) 23 जनवरी 2021- स्थानीय गांधी स्टेडियम शहडोल में कोविड-19 वैक्सीनेशन के सत्र लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। व्यापारिक संघ एवं रोटरी क्लब की सामूहिक सहभागिता तथा कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह का मार्गदर्शन लोगों में उत्साह एवं उमंग पैदा कर रहा है और गांधी स्टेडियम में लगातार 18 वर्ष के ऊपर व्यक्ति वैक्सीनेशन करा रहे हैं।
आज कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने गांधी स्टेडियम में आयोजित टीकाकरण सत्र का अवलोकन किया। कलेक्टर को अवगत कराया गया कि अभी तक 88 व्यक्तियों ने अपना टीकाकरण करा लिया है तथा लगातार लोग टीकाकरण हेतु आ रहे हैं। गांधी स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भारी संख्या में लोगों की भीड़ थी।
कलेक्टर ने टीकाकरण कराने आए हुए व्यक्तियों से कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण की एकमात्र सुरक्षा कवच है, आप सभी इस कवच को स्वयं अपनाएं तथा अपने परिवार एवं परिचितों को भी टीकाकरण का सुरक्षा कवच अपनाने की समझाइश देने हेतु कहा।
टीकाकरण शिविर को सफल बनाने में जिला प्रशासन के साथ-साथ अध्यक्ष रोटरी क्लब श्री विनय दुबे, व्यापारिक संघ अध्यक्ष श्री लक्ष्मण गुप्ता, श्री शशांक गुप्ता, श्री नरेश सिंघल, श्री संजय जैन एवं श्री ऋतुराज गुप्ता के साथ-साथ अन्य संगठन के सदस्य अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।