विफलताओं, वादाखिलाफी और धोखे के वर्ल्ड रिकॉर्ड में कांग्रेस का नाम दर्ज होना चाहिए- श्रीचंद सुंदरानी
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला के कार्यकर्ता, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की ढाई साल की वादा खिलाफी को लेकर अगले 5 दिनों में राजधानी रायपुर सहित बिरगांव और रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में शक्तिकेन्द्रों, मंडलों व जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों और प्रदर्शन के माध्यम से सीधे जनता के बीच पहुंचेंगे और भूपेश सरकार की विफलताओं को लेकर सीधे जनता से संवाद स्थापित करेंगे। प्रदेश भाजपा से तय कार्यक्रम के अनुसार तैयारियों का जायजा लेने और कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा तय करने भाजपा रायपुर शहर जिला की बैठक स्वयं भाजपा के प्रदेश माहामंत्री व रायपुर संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने ली हैं और मण्डल स्तर तक के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय कार्यक्रमो के अनुसार रायपुर शहर जिला ने मंडलो में बैठक कर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिसके तहत 14 और 15 जून में शहर में सभी सोलह मंडलो में लगभग 80 स्थानों पर भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होंगे।
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा रायपुर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी ने कहा कि किसी भी सरकार के लिए अपनी उपलब्धियों और कामो को दिखाने या जनता के बीच खरा उतरने के लिए ढाई वर्ष पर्याप्त होते हैं। लेकिन इनके कार्यकाल को देखे तो कांग्रेस का नाम वादा खिलाफ़ी और विफलता के वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिए। प्रदेश सरकार की इन्ही वादखिलाफियों और विफलताओं को लेकर कार्यकर्ताओं को पूरी आक्रमकता के साथ जनता के बीच जाना है। शराब बंदी, युवाओं को रोजगार, बेरोजगारी प्रोत्साहन भत्ता, संपत्ति कर हाफ, प्रधानमंत्री आवास, वृद्ध पेंशन, महिला स्व सहायता समूह के कर्ज माफ, जैसे अनेक विफलता और विकास के नाम पर आज महिलाएं, बुजुर्ग, युवा, किसान, मजदूर हर वर्ग सरकार की वादाखिलाफी और छल से परेशान हैं, । चारो तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला हैं, और ढाई वर्ष में रायपुर राजधानी अपराध की राजधानी बन चुकी हैं। भाजपा मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि इन्ही सब विषयों को लेकर सभी भाजपा कार्यकर्ता आज से जनता के बीच जाएंगे और सरकार की विफलताओं वादखिलाफियों को उजागर करेंगे।
वर्चुअल रूप से आयोजित बैठक में रायपुर जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, ओंकार बैस जिला उपाध्यक्ष सत्यम दुआ,बजरंग खंडेलवाल,आशु चंद्रवंशी, अमरजीत छाबड़ा, योगी अग्रवाल, जिला मंत्री मुरली शर्मा,अकबर अली, गोपी साहू, हरीश ठाकुर,राजीव मिश्रा, वंदना राठौर,सुनिल चौधरी, श्यामा चक्रवर्ती ,श्रीमती मनीषा चंद्राकर , खेम कुमार सेन , सावित्री जगत, संजय तिवारी , राजीव मिश्रा , अनुराग अग्रवाल , राजीव चक्रवर्ती ,श्रीमती वंदना राठौर दीना डोंगरे श्री गोरेलाल नायक, श्रीमती अर्चना शुक्ला, अनूप खेलकर, हंसराज विश्वकर्मा, सालिक सिंह ठाकुर, महेश शर्मा, प्रवीण कुमार देवड़ा, मुकेश पंजवानी, अनिल सोनकर, भूपेंद्र ठाकुर , प्रीतम ठाकुर, बी.श्रीनिवास राव, होरीलाल देवांगन, जीतेन्द्र धुरंदर, ओमप्रकाश साहू, रविन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे।