December 6, 2025

टीकाकरण को जोर देते हुए ग्रामीणो को कोरोना वालंटियर कर रहे हैं जागरूक

0
IMG-20210613-WA0037

अनूपपुर (अविरल गौतम) कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में एवं जिला समन्वयक श्री उमेश पांडे के नेतृत्व में विकासखण्ड जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंडियारास के कोरोना वालंटियर मोहन सिंह के द्वारा लगातार ग्रामीण अंचलों पर पहुंच कर ग्रामवासियों को विभिन्न प्रकार के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रतिदिन प्रयास कर रहे हैं जिसमें से टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा लोग टीका करवाएं व सुरक्षित रहे।कोरोना वालंटियर मोहन सिंह ने बताते हुए कहा कि हमारा यह प्रयास है कि हम सभी ग्राम पंचायतों में पहुंचकर दीवार लेखन के लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें से लोग जागरूक होकर टीकाकरण अवश्य करवाएं जिसमें हम सभी कोरोना वॉलिंटियर वैक्सीन को जोर देते हुए लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि आप सभी वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर वैक्सीन जरूर लगवाएं व दीवार लेखन के माध्यम से कोरोना वालेंटियर लोगों को जागरूक व समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि वैक्सीन लगवाना हमारे लिए बहुत अनिवार्य है और व्यक्ति से ही हम सुरक्षित हो सकते हैं और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। इस अभियान में कोरोना वालंटियर मोहन सिंह देवमणि कोल अजय यादव का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *