लोकल ट्रेनों में एक्सप्रेस किराया हो बंद अरविंद साहनी अनूपपुर
अनूपपुर(अविरल गौतम )अमलाई एक प्रेस वार्ता में बरगवां अमलाई क्षेत्र के पूर्व भारतीय जनता पार्टी नगर महामंत्री अरविंद साहनी एडवोकेट ने बताया की कटनी बिलासपुर के बीच चल रही सभी डेमू मेमू ट्रेनों में लगातार किराया वृद्धि किया गया है जिसमें इन लोकल ट्रेनों में भी एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा है जो कि उचित नहीं है मध्य प्रदेश में 1 जून से अनलॉक डाउन हो गया है ऐसे में तमाम कामकाजी लोग मजदूर छात्र लोग इन लाइफ लाइन समझी जाने वाली ट्रेनों से सफर करते हैं बहुत सारे मजदूर इन लोकल ट्रेनों से आसपास मजदूरी करने जाते हैं और ऐसे में इन लोकल ट्रेनों में भी यदि एक्सप्रेस किराया लिया जाता रहा तो करो ना कॉल के बाद उनकी कमर और टूट जाएगी जहां ₹10 में लोग 50 किलोमीटर की दूरी इन लोकल ट्रेनों से करते थे आज वह ₹10 की टिकट ₹50 की हो गई है ऐसे में इनकी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है और मासिक पास एमएसटी रेलवे प्रबंधन द्वारा नहीं बनाया जा रहा है बहुत सारे छात्र मजदूर और कर्मचारी लोगों ने बताया की एमएसटी ना होने और लोकल ट्रेनों में एक्सप्रेस ट्रेनों का मन माया किराया वसूले जाने से काफी परेशानी हो रही है जिस पर भाजपा नेता अरविंद साहनीएडवोकेट ने तत्काल माननीय सांसद शहडोल और रेलवे मुख्य महाप्रबंधक बिलासपुर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि लोकल ट्रेनों में एक्सप्रेस किराया मनमाना बंद किया जाए और पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही किराया लिया जाए एवं तत्काल मासिक पास सभी के बनाए जाएं