रायपुर, 09 जून 2021/ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल नयापारा महासमुन्द के कक्षा आठवीं मेें अध्ययनरत छात्र क्षितिज पाण्डेय ने राज्य के गरीब पालको के बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था सुलभ कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी सरकार ने शिक्षा की बेहतरीन व्यवस्था की है। अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में आपने अच्छे टीचर नियुक्त किए हैं। स्कूलों में कम्प्यूटर, लाईब्रेरी, लैबोटरी एवं विभिन्न प्रकार के खेल-कूद के सुविधा भी सुनिश्चित की है। क्षितिज ने अपनी यह बातें मुख्यमंत्री से अंग्रेजी में आज उस वक्त कही जब मुख्यमंत्री महासमुन्द जिले को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करोड़ों रूपए की सौगात देने के बाद स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से चर्चा कर रहे थे। क्षिजित ने मुख्यमंत्री से कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल हम सभी बच्चों के लिए अच्छा है, जो इंग्लिश मीडियम में शिक्षा पढ़ना चाहते हैं। इस दौरान बलौदाबाजार स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा कामांक्षी नामदेव और कुलदीप ने भी स्कूल के इन्फ्रास्ट्रक्चर अध्ययन-अध्यापन की बेहतरीन व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया और कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल का वातावरण बहुत ही अच्छा है और वे यहां प्रवेश लेकर बहुत खुश है।