सभी लोग लगवाए कोविड वैक्सीन – अविरल गौतम
अनूपपुर/शहडोल,कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने हेतु 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का 5 मई को टीकाकरण किया जाने का अभियान प्रारंभ किया गया है टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह का वातावरण दिखाई दे रहा है बरगवां स्कूल में बना कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में बरगवां हनुमान मंदिर पुजारी बरगवां निवासी एवं पत्रकार संभागीय ब्यूरो प्रमुख मारुति एक्सप्रेस और साप्ताहिक जोगी एक्सप्रेस समाचार जिला अनूपपुर चीफ ब्यूरो अविरल गौतम ने वैक्सीनेशन की प्रथम डोज ली अविरल गौतम का प्रथम डोज लगवाने के बाद अत्यंत प्रसन्न थे उन्होंने बताया की प्रथम डोज प्राप्त की है जिससे मुझे अच्छा लग रहा है उन्हें जिला वासियों के सभी पत्रकार बंधुओ एवं समस्त आमजनों से अपील की है कि टीकाकरण के लिए अपनी बारी का इंतजार करें शासन द्वारा सभी को निशुल्क टीका लगाया जाने की सुविधा दी जा रही है आफवाह या भ्रामक जानकारी से बचे साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के नियम का पालन करें अपने परिवार को सुरक्षित रखें उन्होंने ने जिला प्रशासन को आभार व्यक्त किया