November 23, 2024

राशन न बन जाए संक्रमित होने का कारण ना डिस्टेंस ना ही मास्क कलेक्टर के निर्देशों का नहीं हुआ पालन

0

बुढ़ार। बस स्टैंड के समीप सहकारी उचित मूल्य दुकान में गुरुवार को लगभग दोपहर 1 बजे राशन वितरण के दौरान हितग्राहियों को राशन दुकान संचालक के द्वारा मनमाने तौर पर राशन वितरण किया और यह भी भूल गए कि इस कोवेड महामारी के दौर में कोरोना संक्रमण रफ्तार पर है शासन की गाइड लाइनओं का खुला उल्लंघन होते देखा गया राशन दुकान मैं लगी लंबी कतार के दौरान हितग्राहियों के मुख पर ना तो मास्क दिखा नाही सोशल डिस्टेंसिंग की कोई बात रही कुल मिलाकर लापरवाही बरती गई जिसस संक्रमण बढ़ने का हो सकता है खतरा। कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानों की विक्रेताओं को निर्देश जारी कर कहा था कि कोविड-19 संक्रमण के कारण गरीब परिवारों की जीविका प्रभावित होने के कारण उन्हें शासन के द्वारा अप्रैल-मई एवं जून 3 माह का एकमुश्त निशुल्क खाद्यान्न एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मई 1 जून 2021 का एक मुफ्त निशल्क गेहूं का वितरण समय पर उन्हें सूचित कर खाद्यान्न वितरण किया जाए लेकिन उचित मूल्य दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा लेकिन डीएम साहब के निर्देशों को हवा में उड़ाते हुए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति , एवं विपणन सहकारी समिति बस स्टैंड के समीप के द्वारा खुला उल्लंघन कर राशन वितरण किया गया। सरकारी उचित मूल्य दुकान ने नगर के वार्ड क्रमांक 1,4, 5,6,7,8,13,14,15 समस्त हितग्राहियों का राशन प्रदान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *