November 23, 2024

अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर बने सीहोर के कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा होंगी अनूपपुर कलेक्टर

0

अनूपपुर( अविरल गौतम) प्रदेश में शिवराज सरकार ने फिर एक बार प्रशासनिक फेरबदल किए हैं. सरकार ने तीन आईएएस अफसरों को तबादले किए हैं. सीहोर और अनूपपुर के कलेक्टर के तबादले राज्य सरकार ने किए हैं. अनूपपुर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर को सीहोर का कलेक्टर बनाया गया. उनकी जगह पर सोनिया मीना को अनूपपुर का कलेक्टर बनाया गया है.

जबकि सिहोर के कलेक्टर 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अजय गुप्ता को उप सचिव मध्य प्रदेश शासन नियुक्त किया गया है. अनूपपुर कलेक्टर 2012 के बैच आईएएस अधिकारी चंद्र मोहन ठाकुर को सीहोर का कलेक्टर बनाया गया है. जबकि 2013 बैच सोनिया मीना, 2013 बैच की आईएएस अधिकारी पर्यटन विकास बोर्ड से हटाकर अनुपपुर की कमान सौंपी गई है.

आपको बता दें सोनिया मीना राजस्थान की रहने वाली हैं. वह 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह उमरिया की एडीएम और कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के पर रह चुकी हैं. इससे पहले वह छतरपुर के राजनगर में एसडीएम के पर रह चुकी हैं.

सोनिया मीना दबंग आईएएस में से हैं. साल 2017 की फरवरी में उन्होंने छतरपुर के खनन माफिया अर्जुन सिंह से बुंदेला के रेत के वाहन पकड़े थे, तब बुंदेला ने उन्हें धमकाया था. इसके बाद एसडीएम रहते सोनिया सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, लेकिन खनन माफियाओं के खिलाफ उनके अभियान जारी थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *