November 23, 2024

नर्मदा जयंती आज पवित्र नगरी में आयोजित होंगे धार्मिक आयोजन

0

अनूपपुर।(अबिरल गौतम) पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा जन्मोत्सव को लेकर प्रशासन एवं स्थानीय मठ आश्रम एवं नर्मदा मंदिर में विविध धार्मिक आयोजन आयोजित किए जाएंगे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर 18 फरवरी को मां नर्मदा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। 18 फरवरी को प्रातः 7:00 बजे उद्गम मंदिर प्रांगण में योगाभ्यास एवं ध्यान दोपहर 1:00 बजे मां नर्मदा जी की शोभायात्रा, मां नर्मदा जी का अखंड संकीर्तन सायं 7:00 बजे, मां नर्मदा उद्गम कुंड में महाआरती सायं 8:00 बजे, उद्गम मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 19 फरवरी 2021 को प्रातः 7:00 बजे उद्गम मंदिर प्रांगण में योगाभ्यास एवं ध्यान दोपहर 12:00 बजे, नर्मदा उद्गम कुंड में नर्मदा जन्मोत्सव पूजन दोपहर 1:00 बजे ,मां नर्मदा मंदिर गर्भ ग्रह में पूजन 108 नर्मदा स्वरूप कन्याओं का पूजन दोपहर 2:00 बजे महाप्रसाद भंडारा प्रारंभ होगा दोपहर 3:00 बजे मां नर्मदा मंदिर यज्ञशाला में हवन सायं 7:00 बजे प्रख्यात गायक चरणजीत सिंह की प्रस्तुति एवं सायं 8:00 बजे उद्गम मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा आगामी 20 फरवरी को श्री नर्मदे हर सेवा न्यास द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सायं 7:00 बजे किया जाएगा इसके अलावा पवित्र नगरी अमरकंटक के फलाहारी मठ, मृत्युंजय आश्रम, कल्याण आश्रम ,सोन औषधि भंडार, मार्कंडेय आश्रम, माई की बगिया, अमरेश्वर आश्रम आदि आश्रम एवं मठ में पूजन अर्चन कार्यक्रम के साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *